Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: कोरीपारा में टीका से दो बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने पीसीसी ने बनाई कमेटी

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की अगुवाई में पांच सदस्यीय जांच दल पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से करेंगे चर्चा,पीसीसी को सौपेंगे रिपोर्ट

Bilaspur News: कोरीपारा में टीका से दो बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने पीसीसी ने बनाई कमेटी
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। कोटा ब्लाक के ग्राम पटैता के कोरीपारा में बीते दिनों टीकाकरण से दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। पांच शिशु गंभीर रूप से घायल है। जीवन और मृत्यु के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही को लेकर पीसीसी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की अगुवाई में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। जांच दल को जल्द प्रभावित ग्राम पहुंचकर पीड़ित परिजनों के अलावा ग्रामवासियों से चर्चा करने और स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने कहा है। पीसीसी ने जल्द रिपोर्ट मांगी है।

बिलासपुर जिले के कोटा विकासखण्ड के ग्राम पटेता कोरीपारा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये टीकाकरण शिविर में घोर लापरवाही के चलते दो नवजात शिशुओं की हुई दुःखद मौत व 5 नवजात शिशुओं को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराये जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी ने क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव के संयोजकत्व में 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

समिति में ये हैं शामिल

संयोजक अटल श्रीवास्तव विधायक-कोटा, सदस्य दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,शैलेष पाण्डेय पूर्व विधायक बिलासपुर, विजय केशरवानी जिला अध्यक्ष-बिलासपुर ग्रग्रीमण, सीमा धृतेश जिला अध्यक्ष-महिला कांग्रेस,आदित्य दीक्षित ब्लाक अध्यक्ष-कोटा।

प्रभावित गांव का दौरा करने,रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

पीसीसी ने जांच समिति के सदस्यों को अविलंब प्रभावित गांव का दौरा करने,पीड़ित परिवार के अलावा ग्रामीणों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जानने और रिपोर्ट पेश करने कहा है। पीसीसी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीसीसी ने जांच दल में शामिल सदस्यों को अविलंब रिपोर्ट पेश करने कहा है।

पीसीसी ने इनको दी जानकारी

सचिन पायलट. एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी, भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ ,एसए सम्पत कुमार एआईसीसी सचिव एवं छ.ग. प्रभारी, ज़रिता लैतफलांग एआईसीसी सचिव एवं छ.ग. प्रभारी, विजय जांगिड एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं छ.ग. सह प्रभारी ,सुशील आनंद शुक्ला अध्यक्ष-संचार विभाग व अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी, बिलासपुर।







Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story