Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: पटवारी ट्रांसफर: राजस्व विभाग में कसावट लाने कलेक्टर की सर्जरी जारी, 111 पटवारी हुए इधर से उधर, देखें आदेश

Bilaspur News:

Bilaspur News: पटवारी ट्रांसफर: राजस्व विभाग में कसावट लाने कलेक्टर की सर्जरी जारी, 111 पटवारी हुए इधर से उधर, देखें आदेश
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। राजस्व विभाग में कसावट लाने कलेक्टर अवनीश शरण की सर्जरी लगातार जारी है। आज उन्होंने फिर से जिले के 111 पटवारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में शहरी क्षेत्र में लंबे समय से जमे रसूखदार पटवारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है।



ज्ञातव्य है कि राजस्व मामलों की बढ़ती पेंडेंसी और बेवजह काम में लेट लतीफ के चलते नाराज हाईकोर्ट ने बिलासपुर कलेक्टर हुआ एसडीएम से शपथ पत्र में लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी थी। इसके अलावा मुख्य सचिव को भी प्रदेश भर के लंबित राजस्व प्रकरणों के मामले में निर्देश दिए गए हैं। हाईकोर्ट के निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर अवनीश शरण राजस्व विभाग के कामों को पटरी मिलने वह बढ़ती पेंडेंसी काम करने के अभियान में जुटे हुए हैं।

इसके लिए उन्होंने पटवारी प्रतिवेदन देने में देर करने वाले एक पटवारी को निलंबित करने के अलावा डायवर्सन जैसे काम अनावश्यक रूप से पेंडिंग रखने पर दो एसडीएम के रीडर को निलंबित भी कर दिया था। इसके अलावा 34 राजस्व निरीक्षकों के तबादले के अलावा राजस्व विभाग के लिपिकों के भी ताबदले किए हैं। अब 111 पटवारियों को फिर कलेक्टर ने दो अलग-अलग आदेश निकालकर बदला है। देखें आदेश...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story