Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: पटवारी ने मांगी 60 हजार की रिश्वत, 30 हजार लेते वीडियो वायरल

Bilaspur News: जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड और ऋण पुस्तिका अपडेट करने के एवज में 30 हजार रूपये विश्वत लेते हुए घुसखोर पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है। पैसे लेने के बाद भी काम नहीं करने पर शिकायत की गई है। शिकायत के बाद एसडीएम व प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Bilaspur News: पटवारी ने मांगी 60 हजार की रिश्वत, 30 हजार लेते वीडियो वायरल
X
By NPG News

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है। पटवारी ने पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज करने और पट्टा देने के एवज में 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। किसान ने 10% ब्याज मे 30 हजार रुपए कर्ज लेकर पटवारी को पैसे दिए। घुस लेने के बाद भी पटवारी ने काम नहीं किया। किसान ने रिश्वतखोर पटवारी से पैसा वापस दिलवाने की मांग की है। शिकायत के सामने आने आने के बाद कोटा एसडीएम तन्मय खन्ना ( आईएएस) ने तहसीलदार को जांच हेतु निर्देशित किया है।

बिलासपुर जिले के रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा निवासी 49 वर्षीय केवल दास मानिकपुरी पिता स्व. दुलम दास मानिकपुरी जाति पनिका कि पचरा गांव में ही पटवारी हल्का नंबर 2 राजस्व निरीक्षक मंडल चपोरा में पट्टे की जमीन हैं। यह जमीनों ने सन 1984–85 में प्राप्त हुआ था। उक्त पट्टे की भूमि को पटवारी अनिकेत साव के द्वारा ऑनलाइन दर्ज करने और पुस्तिका प्रदान करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी बातों में आकर 30 हजार रुपए दस प्रतिशत ब्याज मे लेकर दे दिया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक 26 दिसंबर 2024 को 30 हजार रूपये पटवारी ने अपने घर पर लिया। लेकिन पैसा लेने के बावजूद न तो अब तक जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट हुआ और ना हीं ऋण पुस्तिका बना कर दी गई। जिस पर पटवारी ने कोटा एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करते हुए पैसे वापस दिलवाने की मांग की है। पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी की कार्रवाई की मांग की गई है।

शिकायत सामने आने के बाद कोटा एसडीएम तन्मय खन्ना ने जांच कार्यवाही शुरू करवा दी है। उन्होंने रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Next Story