Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur news: पति-पत्नी और वो विवाद: पत्नी को मार कर थाने पहुंच गया पति, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बना कारण

Bilaspur news: पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते पति–पत्नी के बीच विवाद होता था। आज सुबह दो माह की बच्ची के छट्ठी करवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात तक पहुंच गया। इस दौरान पत्नी के ताना मारने से नाराज पति ने तवे से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

पति-पत्नी और वो विवाद: पत्नी को मार कर थाने पहुंच गया पति, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बना कारण
X
By Anjali Vaishnav

Bilaspur news: बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के बहतराई गांव में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते एक युवक ने तवे से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारे पति ने खुद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

घटना रविवार सुबह की है। आरोपी गौरीशंकर साहू (27) का किसी अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध था, जिसका उसकी पत्नी रत्ना साहू (25) विरोध करती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले रत्ना अपने मायके चली गई थी और मामला महिला थाना तक भी पहुंचा था। परिजनों और पुलिस की समझाइश के बाद दोनों फिर से एक साथ रहने के लिए राजी हो गए थे। दंपत्ति की दो माह की एक बच्ची हैं।

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह बच्ची के छट्ठी करवाने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ते –बढ़ते गौरीशंकर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक पहुंच गया। विवाद के बाद रत्ना ने अपने पिता और भाई को फोन कर बुलाया था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही गौरीशंकर ने रसोई में रखे तवे से वार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद वह घर से बाहर निकला और खुद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी को हिरासत में लिया है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में गौरीशंकर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि विवाद के बाद आक्रोशित होकर उसने तवे से वारकर पत्नी की हत्या कर दी। रत्ना के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है।

Next Story