Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: पाखंडी तांत्रिक गिरफ्तार: कुवांरी कन्या की पूजा के नाम पर कई बच्चियों से दुष्कर्म, लोगों को पैसों की बारिश करने का देता था झांसा

Bilaspur News, Hypocritical Tantrik arrested, Bilaspur crime,

Bilaspur News: पाखंडी तांत्रिक गिरफ्तार: कुवांरी कन्या की पूजा के नाम पर कई बच्चियों से दुष्कर्म, लोगों को पैसों की बारिश करने का देता था झांसा
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। यहां पर पुलिस ने एक ऐसे पाखंडी तांत्रिक और उसके कुछ साथियों को पकड़ा है, जिनके कारनामे सुन आपके भी रौंगटे खडें हो जायेंगे। आरोपी तांत्रिक पैसों की बारिश करने के नाम पर कुंवारी लड़कियों से बलात्कार करता था। इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़कियों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। तांत्रिक लोगों को झांसे में लेकर कहता था कि वो कुंवारी कन्याओं की पूजा से पैसों की बारिश कर सकता है। इसी तरह से झांसे में लेकर आरोपी ने सारंगढ़ की रहने वाली दो पीड़िताओं से दुष्कर्म किया था। साथ ही इन पीड़ित लड़कियों को धमकी दी थी कि अगर इस घटना के संबंध में किसी को बताते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

दरअसल, 14 फरवरी को थाना रतनपुर मे पीडिता के परिजनो के द्वारा रिपोर्ट की गई कि उनके गांव के दो व्यक्तियों द्वारा उन्हें बताया गया की एक ठाकुर बाबा है जो कुमारी कन्याओं की पूजापाठ करता है, और पैसों की बरसता करता है। झांसे में आकर वे लोग रतनपुर के मदनपुर पहुंचे। पीड़ितों की जब बाबा से बातचीत हुई तो बाबा ने उन्हें कहा कि वो उन लोगों के लिए पूजा कर देगा। इसके बाद बाबा ने पूजापाठ के बहाने पीड़ितों के साथ आई बच्चियों को अकेले कमरे मे ले जाकर अनाचार किया। बच्चियां जब वापस जिला सारंगढ़ में अपने घर पहुंची तो बालिकाओं ने यह बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों द्वारा 14 फरवरी को रतनपुर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में तत्काल अपराध कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाई और आरोपियों को बालपुर, भाठागांव थाना सरसींवा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ व लिगिंयाडीह मदनपुर जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण का एक आरोपी कन्हैया फरार है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले निवासी धनिया बंजारे और हुलसी रात्रे करीबन दो माह पूर्व से दो अलग-अलग स्थान की नाबालिक बच्चियों से दुष्कर्म कर रहे थे। आरोपी तांत्रिक पीड़ित बच्चियों के माता पिता को कुंवारी लड़की की पूजा कराकर व उसके उपर दैवीय शक्ति से लाखों-करोड़ों रूपये की बारीश होने का झांसा देता था।

जानिए पूरी कहानी

दरअसल, 11 फरवरी को पीड़ित परिवार नाबालिक बच्चियों को लेकर सारंगढ़ से बिलासपुर बस स्टैण्ड पहुंचे थे और वहाॅं पूजा करने वाले पंडित कुलेश्वर राजपूत उर्फ पंडित ठाकुर व उसका साथी कन्हैया से मिले। इसके बाद सभी लोग नाबालिक बच्चियों को मदनपुर रानीगाॅंव के पास गणेश साहू के मकान में लाये। जहाॅं खाना खाये और फिर पंडित कुलेश्वर ठाकुर दोनों नाबालिक बच्चियों में से एक बच्ची को मकान के अंदर कमरे में ले गया। पूजा के बहाने उनके परिजन और सभी लोगों को कमरे से बाहर कर दिया और कमरे में लड़की के साथ जबरदस्ती संबंध बनाया। घटना के बारे में किसी को बताने पर पीडिता को जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार दूसरी नाबालिक लड़की को भी पूजा कराने के बहाने अंदर कमरे में ले जाकर उसके साथ भी जबरदस्ती बलात्कार किया। दोनों घटना को अंजाम देने के बाद तांत्रिक कुलेश्वर ठाकुर ने परिजन को बताया कि पूजा से मात्र 4000-2000 रूपये ही बारिश हो पाया है। यह कहते हुए पीड़ित परिवार को पैसे दे दिया। दोनों नाबालिक बच्चियाॅं घटना से इतने डरे सहमें थे कि वे घटना के संबंध में परिजन को कुछ भी नहीं बता पाये। बिलासपुर बस स्टैण्ड से वापस अपने घर जाते समय घटना के संबंध में दोनों नाबालिक लडकियों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

गिरफ्तार आरोपी

1. धनिया बंजारे पिता स्व. श्यामलाल बंजारे उम्र 42 वर्ष निवासी बालपुर थाना सरसींवा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ छ.ग.।

2. हुलसी रात्रे पिता तिहारू रात्रे उम्र 30 वर्ष निवासी भाॅंठागाॅंव थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ छ.ग.।

3. गणेश साहू पिता कार्तिकराम साहू उम्र 52 वर्ष निवासी मदनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।

4. मुख्य आरोपी .कुलेश्वर सिंह राजपूत उर्फ कुमार उर्फ पंडित ठाकुर पिता मोहन राजपूत उम्र 43 साल पता लिगिंयाडीह बिलासपुर छ.ग.।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story