Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: नशीली दवाओं का अवैध कारोबार, आईपीएस की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो को किया गिरफ्तार...

Bilaspur News: अवैध नशा विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि वह एक मेडिकल स्टोर संचालक से बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बड़ी मात्रा में नशीली दवाई लेता है और मार्केट में बेचता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नशीली दवाएं बरामद की है।

Bilaspur News: नशीली दवाओं का अवैध कारोबार, आईपीएस की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो को किया गिरफ्तार...
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। कोनी पुलिस ने घुटकू के पास घेराबंदी कर कार सवार युवक के कब्जे से 698 नग प्रतिबंधित नशीला कैप्शूल जब्त किया है। आरोपित के बयान के आधार पर मेडिकल स्टोर संचालक को भी हिरासत में लिया गया है। उससे कैप्शूल के संबंध में जानकारी ली जा रही है। आरोपित युवक और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कार्रवाई की गई है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार की टीम ने यह खुलासा किया है। सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि एक युवक बिलासपुर से घुटकू की ओर से नशीली दवाएं लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर कार सवार घुटकू निवासी आरिफ मोहम्मद(24) को रोक लिया। कार की तलाशी में 698 नग प्रतिबंधित नशीला कैप्शूल मिला। इसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह नेहरू नगर स्थित रिया मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं लेकर आ रहा है। युवक के कब्जे से नशीली दवाएं जब्त कर थाने लाया गया। वहीं, पुलिस की एक टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक निशांत गोस्वामी को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

नेटवर्क का होगा पर्दाफाश

सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली दवाओं की सप्लाई किस तरह से की जा रही थी इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। इसमें अनियमितता पाए जाने पर सप्लायर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

नशे से कमाई संपत्ति हो रही जब्त

एसएसपी रजनेश सिंह ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की संपत्ति की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अधिकारी नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के बाद उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है। सफेमा कोर्ट के आदेश पर पुलिस की ओर से अब तक दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा कई लोगों की संपत्ति की जांच कराई जा रही है। नशे के कारोबार से कमाई संपत्ति पाए जाने पर जब्त की जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के दिन ही दिखा असर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज ही कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों को चेताया है कि चाहे जो भी करना पड़े नशे के चैन को तोड़ना है,क्योंकि अधिकतर क्राइम नशे के हालात में होता है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि मादक पदार्थों की सप्लाई को रोकना है। मुख्यमंत्री के निर्देश के दिन ही बिलासपुर में पुलिस ने कार्यवाही की है।

Next Story