Bilaspur News: नगर निगम के पूर्व महापौर को अनुशासनहीनता के आरोप में शहर कांग्रेस कमेटी ने थमाई नोटिस
नगरीय निकाय चुनाव की आहट के बीच कांग्रेस में एक बार फिर विवाद की स्थिति बनने लगी है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम के पूर्व महापौर राजेश पांडेय को लेकर संगठन ने नजरें तिरछी कर दी है। पीसीसी के इशारे पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने अनुशासनहीनता के आरोप में पूर्व मेयर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी है।
Bilaspur News: बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव की आहट के बीच कांग्रेस में एक बार फिर विवाद की स्थिति बनने लगी है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम के पूर्व महापौर राजेश पांडेय को लेकर संगठन ने नजरें तिरछी कर दी है। पीसीसी के इशारे पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने अनुशासनहीनता के आरोप में पूर्व मेयर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय द्वारा पूर्व महापौर राजेश पांडेय को जारी कारण बताओ नोटिस में अनुशासनहीनता के साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व बिलासपुर जिला संगठन प्रभारी सुबोध हरितवाल के साथ विवाद करने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बात भी कही गई है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जारी नोटिस की खास बात ये कि जवाब संतोषप्रद ना पाए जाने पर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
0 पीसीसी चेयरमैन के सामने भिड़ गए थे दोनों नेता
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस भवन में पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक का संचालन पीसीसी महामंत्री हरितवाल कर रहे थे। कांग्रेस भवन में पूर्व महापौर सहित चुनिंदा नेताओं को अपनी बात रखने का अवसर ही नहीं मिला। इसी बात को लेकर पूर्व महापौर और पीसीसी महामंत्री के बीच पहले बहस हुई, फिर तू-तू मैं-मैं और फिर गाली-गलौच। दोनों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बीच बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
0 सोशल मीडिया में वायरल हुआ विवाद
कांग्रेस भवन में दोनों नेताओं के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पीसीसी ने इसे गंभीरता से लिया है। पीसीसी की गंभीरता के बाद ही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पूर्व मेयर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।