Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: मटन काटने के चापड़ से दूधवाले पर हमला, वीडियो वायरल...

Bilaspur News: पत्नी से प्रेम संबंध की आशंका पर मोहम्मद मोबीन ने दूधवाले को चापड़ से काट डाला। इसके बाद उसे मरा समझ पत्नी की हत्या करने उसके मायके की ओर गया पर रास्ते में उसका मन बदल गया और उसने हथियार समेत थाने आकर सरेंडर कर दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेज के साथ वायरल हो रहा है।

Bilaspur News: मटन काटने के चापड़ से दूधवाले पर हमला, वीडियो वायरल...
X
By NPG News

Bilaspur News: बिलासपुर। ड्राइवर का काम करने वाले मोहम्मद मोबीन ने पत्नी से अवैध संबंध की आशंका पर दूध वाले को मटन काटने के चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर काट डाला। हमले में गंभीर रूप से घायल दूध वाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने पत्नी से अवैध संबंध की आशंका पर घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मरीमाई मंदिर के पास रहने वाला 46 वर्षीय मोहम्मद मोबीन ड्राइवर है। पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी बीते डेढ़ महीने पहले घर छोड़कर अपने मायके सिरगिट्टी चली गई है। रविवार की दोपहर 12 बजे मोहम्मद माेबीन अपने घर के पास था। दूध देने वाला पिरैया निवासी 40 वर्षीय जयपाल साहू आया। उसे देखते ही ड्राइवर ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध का आरोप लगाकर धारदार चापड़ से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बीच सड़क पर अचानक हुए हमले से वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। हमले से लहूलुहान जयपाल वहीं पर गिर गया। हमले के बाद घायल को छोड़कर आरोपी वहां से भाग निकला। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो अभी सामने आया है।

पत्नी को मारने निकला था, फिर थाने पहुंच कर किया सरेंडर

अवैध संबंधों की आशंका पर दूधवाले पर हमले के बाद आरोपित वहा से निकल गया। इसके बाद वह सीधे अपनी पत्नी के मायके की ओर तिफरा जा रहा था। आरोपित पत्नी की हत्या की नीयत से अपने साथ हथियार भी रखा था। पर रास्ते में ही उसका मन बदल गया और उसने सिविल लाईन थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया। उसके कब्जे से धारदार हथियार जब्त किया गया है।

पूछताछ में कहा कोई पछतावा नहीं

आरोपी मोहम्मद मोबीन ने दूधवाले मरा समझ कर छोड़ा था। खाने में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पेशे से वह ड्राइवर हैं और उसका एक 21 साल का बेटा है। वह गाड़ी चलाने बाहर चला जाता था और बेटा घूमता फिरता रहता था। इस दौरान दूध वाला दूध देने के बहाने उसके घर जाकर उसकी पत्नी के साथ रंगरेलिया मनाता था। उसने कई बार अपनी पत्नी को इसके लिए मना किया पर वह नहीं मानी। विवाद होने पर उल्टा डेढ़ माह पहले पत्नी मायके जाकर बैठ गई। पुलिस वालों ने जब आरोपी को बताया कि दूधवाला मरा नहीं बल्कि अस्पताल में भर्ती है तो आरोपी ने कहा कि जो किया उसका पछतावा नहीं,अपने किए की सजा भुगतूंगा।

Next Story