Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस मुस्तैद, पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक...

Bilaspur News:

Bilaspur News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस मुस्तैद, पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक...
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी को लेकर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह, कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशन में आज सभी पुलिस अधिकारियों एवं बाहर से आए केंद्रीय बलों के पदाधिकारीयो की समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनरल ऑब्जर्वर अभय ए महाजन IAS, एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर श्रीकांत नामदेव IRS, पुलिस ऑब्जर्वर राहुल देव IPS , के द्वारा सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई ।

एसपी रजनेश सिंह ने पीपीटी के माध्यम से सभी अधिकारियों को बिलासपुर जिले की मूलभूत जानकारीयो, मतदान केंद्रों की स्थिति, पुलिस द्वारा निर्वाचन हेतु की गई तैयारी, फोर्स डेप्लॉयमेंट प्लान, मतदान केंद्रों में बल वितरण, के बारे में बताया गया।

पुलिस द्वारा क्षेत्र में आम जनता के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग एवं एरिया डोमिनेशन के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पैदल पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग, होटल लॉज धर्मशाला आदि की चेकिंग, मोबाइल चेक पोस्ट के माध्यम से की जा रही है। जिससे आम जनता निर्भीक होकर मतदान कर सके।

बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार और असामाजिक तत्वों पर भी कार्यवाही की जा रही है। आचार संहिता के उपरांत आदतन बदमाशों के विरुद्ध अब तक 44 जिला बदर के प्रकरण तैयार किए गए हैं, जिसमें 7 प्रकरणों में जिला बदर का आदेश हो चुका है । अवैध शराब बिक्री करने वाले अब तक 186 व्यक्तियों को जेल दाखिल कर, लगभग 5000 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। 59 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है जिसमें पांच फायर आर्म्स भी जप्त हुए हैं। अब तक लगभग 5000 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। लगभग 1000 गैर जमानती वारंट तामील किए गए हैं। इस प्रकार अवैध कार्यों में लिफ्ट और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियों से, जिले में शांति व्यवस्था कायम रहेगी एवं निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराया जा सकेगा।

पुलिस ऑब्जर्वर राहुल देव आईपीएस, द्वारा पुलिस द्वारा आचार संहिता के दौरान की जा रही उक्त कार्यवाहियों की सराहना की गई , तथा निर्वाचन हेतु की गई तैयारी की प्रशंसा की गई। एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर श्रीकांत नामदेव IRS द्वारा फ्लाइंग स्क्वाड , एवम् स्थैतिक निगरानी दल द्वारा की गई कार्यवाहियों की प्रशंसा करते हुए , आगामी दो दिनों और सावधानी पूर्वक कार्यवाही करने का निर्देश दिए । जनरल ऑब्जर्वर अभय ए महाजन IAS के द्वारा सभी पुलिस बलों के अधिकारियों को द्वारा की गई इलेक्शन की तैयारीयो की प्रशंसा करते हुए, उन्हें आगे तीन दिवस और सतर्क रहते हुए इसी प्रकार आगे भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने एरिया ऑफ़ रिस्पांसिबिलिटी में की जाने वाली कार्यवाही एवं आगे की प्लानिंग को डिस्कस किया गया, केंद्रीय बलों के पुलिस अधिकारियों द्वारा भी उनके प्लानिंग को शेयर किया गया ।

सभी अधिकारियों को पुलिस डेप्लॉयमेंट हेतु बनाए गए बुकलेट को सर्कुलेट किया गया। इस मीटिंग में निर्वाचन नोडल अधिकारी एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामी अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार, एवम जिले के समस्त सीएसपी एवं एसडीओपी तथा Central paramilitary force के कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, असिस्टेंट कमांडेंट एवं कंपनी कमांडर्स उपस्थित थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story