Bilaspur News: ड्यूटी में लापरवाही, दो लेक्चरर, एक शिक्षक का कटेगा एक दिन का वेतन
Bilaspur News: बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक के हायर सेकेंडरी स्कूल पौंसरा में पदस्थ तीन शिक्षक व एक क्लर्क ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर तीनों शिक्षक व क्लर्क का एक दिन का वेतन काटने और सीआर में दर्ज करने का निर्देश दिया है। देखें डीईओ का आदेश।
बिलासपुर. बिलासपुर जिला के डीईओ टीआर साहू ने स्कूल के प्राचार्य को पत्र लिखा है। जारी पत्र में कहा है कि 17.10.2024 को राजस्व अफसरों ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल के व्याख्याता, शिक्षक व सहायक ग्रेड-3 अनुपस्थित पाये गये थे। ड्यूटी ने नदारद तीन शिक्षकों व क्लर्क को जवाब प्रस्तुत करने हेतु पत्र जारी किया गया था।
संबंधितों से प्राप्त जवाब के परीक्षणोंपरांत शिक्षक व कर्मचारी अनाधिकृत अनुपस्थिति हेतु दोषी पाये गये हैं। डीईओ ने प्राचार्य को निर्देशित किया है कि उपरोक्त शिक्षकों व कर्मचारी का एक दिवस का वेतन कटौती करते हुए उनके सेवा अभिलेख में प्रमाणित कर इस कार्यालय को तत्काल अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें
प्राचार्य द्वारा जानकारी देने के बाद डीईओ कार्यालय से कार्रवाई के संंबंध में कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा।
0 इन शिक्षकों व कर्मचारी का कटेगा एक दिन का वेतन
हेमलता जायसवाल, व्याख्याता (एलबी) शाउमाशा. पौंसरा वि०ख०बिल्हा
मनीषा तिवारी व्याख्याता (एलबी)
अजय कुमार साहू, सहायक शिक्षक विज्ञान
अमन वर्मा सहायक ग्रेड-3
0 आदेश जारी करने के साथ ही डीईओ ने इनको दी जानकारी
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर।
कलेक्टर बिलासपुर।
संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर।