Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: दोस्त से मिलने आये कारोबारी ने फ्लैट से कूदकर दी जान, शार्ट सर्किंट से कमरे में भर गया था धुआं ...

Bilaspur News: कारोबारी ने दूसरे माले के फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। फ्लैट में रहने वाले उसके साथी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से लगे धुंए के चलते डर कर कारोबारी फ्लैट से कूदा।

Bilaspur News: दोस्त से मिलने आये कारोबारी ने फ्लैट से कूदकर दी जान, शार्ट सर्किंट से कमरे में भर गया था धुआं ...
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। युवा कारोबारी ने शॉर्ट सर्किट से घबरा कर दूसरी मंजिल के फ्लैट से कूद के अपनी जान दे दी। अस्पताल पहुंचने पर कारोबारी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है ल


सरकंडा थाना क्षेत्र में पॉम एनक्लेव स्थित है। कल सुबह 6 बजे के आसपास एक युवक ने दूसरे माले के फ्लैट से कूद कर अपनी जान दे दी। इस दौरान नीचे टहल रही एक महिला ने युवक को नीचे गिरते देख और शोर मचाया। घायल युवक को पहले सिम्स फिर एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर बगीजा निवासी विपिन पिता अशोक अग्रवाल ( उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच) बिलासपुर में अपने दोस्त स्वपनिल शुक्ला से मिलने के लिए बिलासपुर पहुंचा था। शनिवार सुबह 6 से 6.15 के बीच कमरे में था। इस दौरान शार्ट सर्किंट से कमरे में धुआं भरने लगा। स्वपनिल शुक्ला व विपिन अग्रवाल दोनों घबरा कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान हड़बड़ा कर विपिन ने फ्लैट के दूसरी मंजिल से छलाग लगा दी। विपिन के गिरने के बाद स्वप्निल जब नीचे पहुंचा तो विपिन को लेकर उपचार के लिए सीधे सिम्स पहुंचा। अंदरूनी चोट की आशंका पर सिम्स में उपचार व सिटी स्कैन करने को कहां गया तो सिम्स के चिकित्सत्को ने स्वप्निल को बताया कि सिटी स्कैन नहीं हो सकता, किम्स लेकर चले जाए, वहां पर सिटी स्कैन हो जाएगा। कह कर चिकित्सकों ने बिना किसी प्राथमिक उपचार के ही किम्स भेज दिया। किम्स में दाखिल कराने के दौरान जब डॉक्टर चेक करने पहुंचा तब तक विपिन की मौत हो चुकी थी।

दोनों दोस्त को कमरे में बंद कर चला गया था ड्रायवर

स्वप्निल शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह और विपिन साथ में एक ही कमरे में थे। इस दौरान चालक नहाने के लिए कमरे में लाक करके चला गया। अचानक से कमरे में धुआ भरने लगा तो दरवाजा खोलने का वह प्रयास कर रही रहा था कि अचानक से विपिन सेकेंड प्लोर से कूद गया। अपार्टमेंट वालों ने जब आकर कमरे को खोला तो नीचे पहुंच कर विपिन को सीधे सिम्स हास्पिटल लेकर पहुंचा था।

दो दिन पूर्व ही दिल्ली से रायपुर आया था विपिन

जशपुर बगीचा निवासी विपिन अग्रवाल एक व्यापारी परिवार से तालूक रखते है व विपिन के बड़े पिता जी का भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है। जानकारी के अनुसार विपिन अग्रवाल दो दिन पूर्व ही दिल्ली से रायपुर पहुंचा था व दोस्त से मिलने के लिए बिलासपुर आया था।

कर्ज को लेकर विवाद की भी आशंका

अब तक मिली जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि फ्लैट को जिस युवक स्वप्निल शुक्ला किराए में लिया था उससे भी युवा कारोबारी विपिन अग्रवाल ने कर्ज लिया था। पैसे लौटाने के लिए देर रात उनके बीच विवाद हुआ था इसके बाद सुबह करीब 5 से 6 के बीच कारोबारी ने सेकंड फ्लोर स्थित कर ली।

युवा कारोबारी विपिन अग्रवाल शुक्रवार को बिलासपुर आया था। दोनों के अलावा एक और साथी फ्लैट पर था। देर रात तीनों ने खाना खाया। उनके बीच कहां सुनी भी हुई थी। जब विपिन ने छलांग लगाई तो अपार्टमेंट की एक महिला टहल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के एक थाने में युवक के खिलाफ धारा 420,467,468, के तहत अपराध भी दर्ज था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story