Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: DEO के औचक निरीक्षण में BEO कार्यालय के 13 कर्मचारी मिले गायब, एक का कटा वेतन, दर्जनभर को नोटिस

Bilaspur News: जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने बीईओ कार्यालय, कार्यालय विकासखंड स्त्रोत केंद्र, कार्यालय साक्षर भारत विकासखंड बिल्हा का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए एक कर्मचारी का वेतन काटा गया और दर्जन भर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।

Bilaspur News: DEO के औचक निरीक्षण में BEO कार्यालय के 13 कर्मचारी मिले गायब, एक का कटा वेतन, दर्जनभर को नोटिस
X
By NPG News

Bilaspur News: बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी विभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुलने के समय सुबह 10. 15 बजे ही पहुंच गए थे। इस दौरान उन्हें 13 कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों में से एक कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने का और अन्य को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति पंजी लेकर कर्मचारियों की हाजिरी चेक करना शुरू किया। इसमें 6 कर्मचारी पिछले 3 दिनों से उपस्थित पंजी में हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे। इसको गंभीरता से लेते हुए एक का तत्काल वेतन काटने और अन्य को नोटिस जारी करने को कहा गया है। जवाब आने के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सूरजभान जायसवाल 15, 16, 17 अप्रैल को बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। उनके तीन दिनों का वेतन काटने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया है। अटैच कर्मचारी वेद प्रसाद साहू प्रधान पाठक 16,17 अप्रैल,तरुण कर्ष सहायक ग्रेड 3 15,16,17 अप्रैल,संकल्प पांडे सहायक शिक्षक एलबी 15,16,17 सुभाष चंद्र साहू चपरासी 17 अप्रैल, विवेक निमाड़कर चपरासी 15,16,17 अप्रैल ,किशन कुमार चपरासी 15,16,17 अप्रैल हर्ष उइके 17 अप्रैल को अनुपस्थित पाए गए।

इन कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी में बीईओ द्वारा अवकाश को लेकर रिमार्क नहीं किया गया था। कार्यालय विकासखंड स्त्रोत केंद्र ग्रामीण कार्यालय में देवी चंद्राकर बीआरसी, पूर्णिमा खोबरागड़े बीआरपी, लक्ष्मीकांत राठौर कंप्यूटर ऑपरेटर सुष्मिता दिवाकर स्पेशल एजुकेटर बिना सूचना की अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय साक्षर भारत विकासखंड बिल्हा के निरीक्षण में राजेश सिंह बीपीओ बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। साक्षर भारत कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी को उपस्थिति पंजी उपलब्ध नहीं करवाया गया। उक्त मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने उल्लासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा को अनुपस्थित कर्मचारियों से दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्राप्त कर डीईओ कार्यालय भेजने कहा गया है।

Next Story