Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: हत्या या आत्महत्या? छत्तीसगढ़ में संदिग्ध हालात में मिले वृद्ध दंपत्ति के शव

पति-पत्नी की लाश घर में मिली है। पत्नी खून से सनी हालत में बिस्तर में पड़ी हुई थी। पति का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Bilaspur News
X

Bilaspur News: हत्या या आत्महत्या? छत्तीसगढ़ में संदिग्ध हालात में मिले वृद्ध दंपत्ति के शव

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के गांव में वृद्ध दंपत्ति की लाश मिली है । पति की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली वहीं पत्नी रक्तरंजित अवस्था में लहूलुहान बिस्तर पर पड़ी थी । घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है। बिल्हा थाना क्षेत्र के केसला गांव में आज एक घर में 75 वर्षीय ग्रामीण घनश्याम साहू की लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। वहीं उनकी पत्नी 63 वर्षीया इंदिरा साहू खून से लथपथ कमरे में बिस्तर पर पड़ी थीं l। सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घर को चारों तरफ से घेर कर जांच शुरू कर दी।

आशंका जताई जा रही है कि घनश्याम साहू ने विवाद के बाद तैश में आकर पहले पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी होगी। फिर खुद ही फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया। मृतिका इंदिरा साहू के शरीर पर धारदार हथियार के कई वार के निशान मिले हैं। निशान काफी गहरे हैं और पूरा शरीर खून से लथपथ था। जिससे धारदार हथियार से कई बार वार कर महिला को मौत के घाट उतारने की पुष्टि है। पूछताछ में पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि घनश्याम और उनकी पत्नी इंदिरा सीधे-साधे थे। कभी किसी गांव वालों से उनका झगड़ा नहीं हुआ और आपस में भी उनका कोई भी विवाद सामने नहीं आया था इस घटना से गांव में सभी सन्न हैं।

पुलिस मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड किस टीम को बुलवाकर जांच कर रही है। घटनाक्रम के सभी पहलुओं की जांच कर पुलिस घटना के कर्म की तलाश में जुटी है। हृदयविदारक इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Next Story