Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: छठ पूजा के लिए पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट, भारी वाहन प्रतिबंधित

Bilaspur News: एशिया के सबसे बड़े सुव्यवस्थित छठ घाट अरपा नदी के साथ बिलासपुर पर छठी लोगों को अर्घ्य देने जाने के दौरान जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है। भारी वाहनों का प्रवेश भी इस दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

Bilaspur News: छठ पूजा के लिए पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट, भारी वाहन प्रतिबंधित
X
By Sandeep Kumar

Bilaspur News: बिलासपुर। छठ पूजा को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है। गौरतलब है कि एशिया का सबसे बड़ा सुव्यवस्थित और स्थाई छठघाट बिलासपुर में अरपा नदी के तट पर स्थित है। बिलासपुर शहर एवं आसपास के जिलों के भी निवासी भारी संख्या में छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। इसलिए ट्रैफिक की व्यवस्थाएं बनाने जिला प्रशासन के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक का रूट चार्ट बनाया है।

लोगों को जाम से बचाने और सुव्यवस्थित आवागमन प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन किस मिलकर एडिशनल एसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर ने वाहनों का रूट चार्ट तैयार किया है। पैरों के दौरान छठ घाट रोड़ में छठी लोगों को छोड़कर 7 नवंबर के दोपहर 2:00 बजे से 8 नवंबर की सुबह 11:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। जन सुविधा के लिए वाहनों का डायवर्सन भी जारी किया गया है। जो निम्न हैं...

(01) महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन-महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा इस प्रकार सभी भारी वाहन सिरगिट्टी होकर आगे की यात्रा तय करेंगे

(02) चिल्हाटी तिराहा भारी वाहन डायवर्सन-चिल्हाटी तिराहा से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहन सेंदरी—मोपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेंगे।

इसी प्रकार दुपहिया, कार एवं हल्का वाहन मोपका-सरकंडा-लिंगियाडीह-दयालबंद-तोरवा होकर आना जाना कर सकेंगे

(01) छठ घाट तिराहा डायवर्सन-इस तिराहा से छठ घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जाएगा जो की आरके नगर लिंगियाडिड रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर से आना-जाना कर सकेंगे।

(02) धान मंडी मोड़ (तोरवा पेट्रोल पंप) डायवर्सन-यहां से छठ घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा सभी प्रकार के कार आदि वाहन गुरु नानक चौक, दयालबंद होते हुए शहर एवं लिंगियाडीह, सरकंडा, मोपका की ओर आवागमन कर सकेंगे।

यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील कि है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग करते हुए आवागमन करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story