Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: चार ट्रेनें निरस्त, दो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, दो बीच में समाप्त होंगी, इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग...

Bilaspur News: चार ट्रेनें निरस्त, दो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, दो बीच में समाप्त होंगी, इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग...
X
By Gopal Rao

Bilaspur News: बिलासपुर। चुनाव समाप्त होने के बाद यात्री ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। रेलवे ने एक बार फिर नान इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वही दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा। जबकि दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। साथ ही झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत बुधनी बरखेड़ा घाट सेक्शन में बुदनी, मिडघाट, चोका, एवं बरखेड़ा रेल्वे स्टेशनों को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य नॉन इंटरलॉकिंग लेकर किया जाएगा। यह कार्य 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके चलते निम्न ट्रेनों को निरस्त किया गया है...

रद्द होने वाली गाडियां:-

1. 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

2. 28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3. 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक फ़िरोज़पुर से चलने वाली 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4. 28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

01. 05 से 09 दिसम्बर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग न्यू कटनी –कटनी मुरवाड़ा –भोपाल होकर रवाना होगी ।

02. 06 से 09 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग भोपाल- कटनी मुरवाड़ा- न्यू कटनी होकर रवाना होगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

01. 26 नवम्बर, 2023 से 08 दिसम्बर, 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी तक ही चलेगी एवं दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक भोपाल के स्थान पर यह गाड़ी इटारसी से ही 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिए रवाना होगी ।

इसके अलावा एक दिसंबर से झारसगुड़ा– गोंदिया मेमू पैसेंजर 08862 स्पेशल की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिसकी सूची निम्न है।...


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story