Bilaspur Minor Girls Missing: आखिर कहाँ गायब हो गई दो नाबालिग बच्चियां! घर से निकली फिर नहीं लौटी वापस, तलाश जारी
Bilaspur Minor Girls Missing: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले से दो नाबालिग बच्चियां रहस्मयी तरीके से अचानक लापता हो(Bilaspur Minor Girls Missing) गई हैं.

Bilaspur Minor Girls Missing
Bilaspur Minor Girls Missing: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले से दो नाबालिग बच्चियां रहस्मयी तरीके से अचानक लापता हो(Bilaspur Minor Girls Missing) गई हैं. बच्चियां घर से तो निकली लेकिन वापस नहीं लौटी.
दो नाबालिग बच्चियां लापता
मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड 9 का है. यहाँ रहने वाली रहने वाली दो बच्चियां अचानक गायब हो गयी. दोनों की उम्र 9 साल और 11 साल है. दनो बहने हैं. दोनों बच्चियां गुरुवार, 28 जुलाई को दोनों बहनें अपने रिश्ते दार छोटे भाई(6 साल) को छोड़ने के लिए स्कूल गई हुई थी. लेकिन उसके बाद घर ही नहीं लौटी. उन्हें आसपास काफी ढूंढा गया. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराया. उन्होंने बताया दोनों बच्चियां भाई को स्कूल छोड़ने गयी थी. लेकिन जब हम खेत से घर लौटे तो दोनों घर पर नहीं थी. आसपास के लोगों से पूछा गया पर कुछ पता नहीं चला. परिजनों की पर शिकायत पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तलाशी में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों बच्चियों की फोटो आसपास के थानों में भेज दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भेज चेक किये जा रहे हैं. एक ही घर की दो बच्चियों के लापता होने से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
