Bilaspur News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रसोईया ने आलूगुंडा के विवाद में छात्र को चाकू ले मारने दौड़ाया, सीसीटीवी वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आलूगुंडा लेने के विवाद में रसोइया और छात्र के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद रसोईया ने मेस के कर्मचारी के साथ मिलकर चाकू लेकर छात्र को मारने दौड़ाया। इसका सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Bilaspur News: बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल मेस रसोइया ने चाकू लेकर छात्र को मारने के लिए दौड़ाया। उसके साथ जमकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चाकू बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
कोनी पुलिस ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व एएसपी शहर पंकज पटेल व सीएसपी गगन कुमार के मार्गदर्शन में लगातार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों में अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र पीडि़र्त हर्ष अग्रवाल 11 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शाम 6 बजे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के तात्या भील बालक छात्रावास में संचालित मेस में आलूगुंडा नाश्ते को अन्य छात्र को देने बोला। तब मेस कर्मचारी दीपक केवट, दीपेन्द्र केवट के द्वारा नहीं देंगे बोलकर गाली गलौज करते हुए मेस प्लेटफार्म में चढक़र चाकू लेकर छात्र को मारने दौड़ाया। जिससे छात्र ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी दीपक केवट (21) करही थाना बिर्रा जिला शक्ति निवासी और दीपेंद्र केवट (19)करही थाना बिर्रा जिला शक्ति निवासी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से चाकू बरामद किया गया है।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
आरोपियों द्वारा चाकू लेकर मारने के लिए छात्र को दौड़ाया। तब मेेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। यह वीडिया सोशल मीडिया में वायरल भी हो गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार भी कर लिया है।
आलू-गुंडा को लेकर हुआ विवाद
विश्वविद्यालय के तात्या भील हॉस्टल में कैंटीन का संचालन सनशाइन नाम की फर्म कर रही है। रविवार देर शाम बीटेक थर्ड ईयर का छात्र हर्ष अग्रवाल नाश्ते में बना आलू गुंडा लेने किचन में गया था। इसी दौरान रसोइए दीपक केवट (21) और दीपेंद्र केवट (19) से उसकी बहस हो गई। जिससे दोनों के बीच गाली-गलौज हुई, जिससे गुस्से में अकार रसोइया ने चाकू लेकर प्लेटफॉर्म से कूदकर छात्र की ओर दौड़ा। तब छात्र भी दौड़ते हुए भागकर अपने दोस्तों के पास पहुंचा। इसके बाद भी जमकर मारपीट हुई।
