Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: विशाल मेगा मार्ट में अचानक लिफ्ट हुई बंद, बच्चे और महिला समेत फंसे 8 लोग, 1.5 घंटे बाद निकाला गया बाहर

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शॉपिंग मॉल Vishal Mega Mart में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. यहाँ अचानक लिफ्ट रुक गयी. जिसमे 8 लोग फंस गए.

Bilaspur  Vishal Mega Mart :विशाल मेगा मार्ट में अचानक लिफ्ट हुई बंद
X

Bilaspur Vishal Mega Mart 

By Neha Yadav

Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शॉपिंग मॉल Vishal Mega Mart में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. यहाँ अचानक लिफ्ट रुक गयी. जिसमे 8 लोग फंस गए.

घटना सिविल लाइन थाना स्थित के विशाल मेगा मार्ट की है. हादसा रविवार को थर्ड फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर में हुआ है. रविवार को बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए विशाल मेगा मार्ट आये हूये थे. लोग थर्ड फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर की ओर लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे. तभी अचानक लिफ्ट बंद हो गयी.

लिफ्ट बंद होने से कई लोग उसमे फंस गए. लिफ्ट में आठ लोग फंस गए. जिसमे 4 महिलाएं, 3 पुरुष और 1 बच्चा शामिल थे. लिफ्ट में फंसने लोगों में अफरा तफरी मच गयी. करीब 1 घंटे 30 मिनट तक फंसे रहे. लोगों ने इमरजेंसी बटन भी दबाने लेकिन कुछ नहीं हुआ.

आसपास के लोगों ने शोर मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही विशाल मेगा मार्ट के कर्मचारियों ने तत्काल सुरक्षा गार्ड और तकनीकी टीम को बुलाया. जिसके बाद किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा खोला गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. समय रहते ही लिफ्ट का दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाल लिया गया. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story