Bilaspur Pradhan Pathak Suspended: विवाहिता से गैंगरेप में शामिल प्रधान पाठक को किया गया निलंबित...
Bilaspur News: विवाहिता से गैंगरेप में शामिल शासकीय प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।
Bilaspur Pradhan Pathak Suspended बिलासपुर। विवाहिता से गैंगरेप में शामिल प्रधान पाठक को निलंबित किया गया है। प्रधान पाठक ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 वर्षीय विवाहिता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में प्रधान पाठक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निलंबन का आदेश भी जारी हुआ है।
30 वर्षीया विवाहिता के तीन बच्चे हैं। वह तोरवा थाना क्षेत्र के लाल खदान में किराए का घर लेकर रहती है और फूल बेचकर जीवन यापन करती है। 7 अगस्त की शाम 5 बजे के आसपास अपने किराए के घर तोरवा से अपने बिल्हा क्षेत्र स्थित गांव जाने के लिए निकली थी। वह दर्रीघाट में बस का इंतजार कर रही थी। तभी उसके पूर्व परिचित यजवेन्द्र सिंह का फोन आया और कहा कि मेरे साथ चलो मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। जिस पर पीड़िता तैयार हो गई। तब प्रमोद चंदेल और यजवेंद्र अपनी सफेद कलर के कार में आए और पीड़िता को बैठने के लिए बोला। पीड़िता कार में बैठ गई। दोनों पीड़िता से बातचीत करते हुए ग्राम रिस्दा मंडी के पास ले गए और वहां स्थित एक कमरे में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। वहां फिर उनका एक साथी अखिलेश सिंह भी आया। जिसने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। बता दे अखिलेश सिंह चंदेल शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखंड मस्तूरी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं।
सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देकर तीनों ने पीड़िता को वापस अपनी कार से लाल खदान छोड़ दिया। साथ ही घटना को किसी को नहीं बताने की धमकी दी। पीड़िता रात होने के चलते डर के कारण अपने घर चली गई और आज दोपहर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। घर वालों की सलाह से थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में तत्काल गंभीरता दिखाते हुए गैंगरेप की धारा में अपराध दर्ज किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मुलाहिजा करवाया गया है तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
अब जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखंड मस्तूरी के पद पर पदस्थ अखिलेश सिंह चंदेल को जेल में निरुद्ध होने और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने के चलते निलंबित कर दिया है। देखें आदेश...