Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: एडिशनल एसपी बनकर एएसआई से की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

Bilaspur News: ठग ने खुद को रायपुर का एडिशनल एसपी बताकर एक एएसआई को ठग लिया। चोर से सोना खरीदने के बहाने एएसआई से 35 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करा लिया। रूपये आते ही ठग ने मोबाइल स्वीच आफ कर दिया। ठगी का एहसास होने पर एएसआई ने एफआईआर दर्ज कराया है।

Bilaspur News: एडिशनल एसपी बनकर एएसआई से की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। ठग ने खुद को एडिशनल एसपी बातकर जीआरपी में पदस्थ एएसआई से 35 हजार रुपए की ठगी कर ली। चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करने के लिए एएसआई से मदद मांगी। चोरी का सोना खरीदने और रंगे हाथों चोर को पकड़ने की बात कही। इसके बाद झांसे में आए एएसआई से दूसरे नंबर से क्यूआर कोड भेजकर रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

विश्वनाथ चक्रवर्ती पं. दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी मंगला के रहने वाले हैं और जीआरपी में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। गुरुवार को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को रायपुर का एडिशनल एसपी बताया और कहा कि एक चोरी के मामले में आरोपी रायपुर में पकड़ा गया है, जबकि उसका साथी ट्रेन से बिलासपुर आकर चोरी का सोना बेचने की कोशिश कर रहा है।

कॉलर ने एएसआई से कहा कि वह उस आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में मदद करे और उससे सोना खरीदने का नाटक करे। एएसआई ने संपर्क किया तो एक लिंक और क्यूआर कोड भेज दिया। जिसे स्कैन कर एएसआई ने 35 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने फिर कॉल किया तो दोनों नंबर बंद मिले। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद एएसआई तोरवा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story