Bilaspur News: 52 चेकिंग पॉइंट लगाकर रातभर चलाई गई चेकिंग, एसपी खुद निकले रात्रि गश्त पर...
Bilaspur News: देर रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में 52 चेकिंग पॉइंट्स लगाकर 104 पुलिसकर्मी और 15 अधिकारियों ने संदिग्ध लोगों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक खुद शहर में निकले और पुलिस बल को आवश्यक दिशा–निर्देश दिया।
Bilaspur News: बिलासपुर। बीती रात सुरक्षा और अपराधियों पर लगाम कसने के हिसाब से शहर और आउटर में कुल 52 चेकिंग पॉइंट्स लगाकर यात्री चेकिंग की गई। नाइटगश्त का अवलोकन करने राजपत्रित अधिकारियों के साथ एसपी रजनेश सिंह खुद निकले। इस दौरान सभी चेकिंग पॉइंट का अवलोकन किया गया। अनावश्यक लोगों से रात को घूमने वालों को रोककर उनकी तलाशी लेकर देर रात घूमने का कारण पूछा गया। वही गुंडा बदमाशों की चेकिंग के अलावा पैदल पेट्रोलिंग के भी निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए।
चोरी की घटनाओं को रोकने और बिना मतलब देर रात घूमने वालों पर कार्यवाही
रात्रि गश्त में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार 52 पॉइंट्स लगाए गए थे। जिनमें कुल 104 कर्मचारी और कुल 15 अधिकारी थे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पहले सभी अधिकारियों को पुराने बस स्टैंड में बुलवाया और वहां सभी को नाइट गश्त हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने सभी को हिदायत दी कि कोई भी संदिग्ध अथवा रात्रि में अनावश्यक घूमता हुआ पाया जाता है तो उसको चेक करना उसकी पहचान इत्यादि आवश्यक रूप से नोट करें। सभी पॉइंट्स पर ड्यूटी करने के दौरान बंदूक के साथ ही गश्त करने के निर्देश दिए।
पुराने बदमाशों पर निगरानी के निर्देश
एसपी ने निर्देशित किया कि पुराने गुंडा बदमाशों और निगरानी बदमाशों की चेकिंग करेंगे। इसके अलावा पूर्व में की गई चोरी,नकबजनी के आरोपियों की भी वर्तमान स्थिति और गुजर बसर की जानकारी चेक करने के निर्देश दिए। एसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि कई बार क्रिमिनल गैंग्स जाकर रेलवे स्टेशन के आसपास रुकते हैं ।वहां से आकर चोरी डकैती करते है। इसलिए आवश्यक रूप से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रुके लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिए।
अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण के निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि रात में चेकिंग पॉइंट्स पर तैनात पुलिस कर्मियों और रात्रि ड्यूटी का जायजा लेने के लिए आवश्यक रूप से दो राजपत्रित अधिकारियों को चेक प्वाइंट पर निकलने के निर्देश दिए। अधिकारियों को अनिवार्य रूप से गश्त में पुलिस कर्मियों को सजग रखने को कहा गया है।
एक दिन पहले पकड़ाए थे तीन अफगानिस्तानी
एक दिन पहले शुक्रवार रात को रतनपुर में भैरव बाबा मंदिर के पास चेकिंग पॉइंट पर एक कर 140 की रफ्तार से गुजरी। रोकने की कोशिश करने पर पुलिस का स्टॉपर तोड़ते हुए कार भाग गई। हादसे में पुलिसकर्मी बाल–बाल बचे। कार दिल्ली पासिंग थी। इसके बाद अधिकारियों को सूचना देकर कोनी थाने के पास सड़क के बीच में ट्रक खड़ी कर गाड़ी को रोका गया। कार से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। तीनों अफगानिस्तान से दिल्ली होते हुए बिलासपुर आए थे। पूछताछ में होने बताया कि वह स्वदेशी मेले में ड्रायफ्रूट्स बेचने आए थे। तीनों के खिलाफ पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश के आरोप में सत्य के प्रयास के तहत अपराध दर्ज कर अभिरक्षा में भेजा गया है।