Bilaspur News: 2 घंटे की मूसलाधार बारिश में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, तहसील, एसडीएम कार्यालय बना तालाब
Bilaspur News: 2 घंटे की मूसलाधार बारिश में शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति हो गई। नेहरू चौक स्थित तहसील और एसडीएम कार्यालय जलमग्न हो गया और कई दफ्तर पानी में डूब गए। शहर की कई सड़के भी पानी में डूब गई।

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में 2 घंटे की मूसलाधार बारिश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों के साथी कालोनियां जलमग्न हो गई है। नाले– नालियों का पानी बाहर आकर बह रहा है वहीं कई घरों में पानी घुस गया है। बिलासपुर एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय भी जलमग्न होकर तालाब बन गया है।
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों के साथ ही बिलासपुर जिले में भी बारिश हो रही है। रविवार को हुई तेज बारिश में शहर में कई जगह जल जमाव की स्थिति बनी थी। इसके बाद आज तीन दिन बाद बुधवार को दोपहर शुरू हुई तेज बारिश से शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक मूसलाधार बारिश बिलासपुर शहर में हुई। तेज बारिश से पुराना बस स्टैंड मिशन हॉस्पिटल रोड पुराना रिंग रोड वेयरहाउस रोड महावीर नगर सरकंडा समेत निचली बस्तियों में पानी भर गया। देवकीनंदन चौक से प्रताप चौक तक सड़क किनारे पानी भरने से वहां की दुकानों के सामने डिस्प्ले के लिए रखे सामान खराब हो गए तथा ग्राहकी भी प्रभावित हुई।
यहां दुकानदारों का आरोपी की नगर निगम बरसात से पहले नाले नालियों की उचित सफाई नहीं करवाता और जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न होती है। बारिश से सरकंडा के चौबे कॉलोनी शिवम सिटी में भी पानी भर गया है। यहां बरसात का पानी कॉलोनी के अलावा घरों में भी घुस गया है। पानी भरने से लोगों का सामान खराब हो गया है लोग पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। लोग पानी बाहर निकालने की कोशिश करते हुए निगम को कोस रहे हैं। जल भराव के चलते सारे ड्रेनेज सिस्टम फैल नजर आ रहे हैं ।
तहसील और एसडीएम कार्यालय बना तालाब
बिलासपुर के नेहरू चौक में स्थित तहसील और एसडीएम कार्यालय में 2 घंटे की बारिश में जलभराव हो गया। कार्यालय दफ्तर के बाहर से लेकर अंदर के परिसर और कार्यालय में कर्मचारियों के बैठने वाले जगह में भी पानी भर गया। जिस वक्त बारिश शुरू हुई उस वक्त एसडीएम मनीष साहू सीनियर सिटीजनों के द्वारा लगाए गए प्रकरणों की सुनवाई कर रहे थे। बारिश के चलते पानी बढ़ते बढ़ते कोर्ट रूम तक भर गया। एसडीएम के रीडर के कार्यालय के अलावा तहसीलदार राहुल, शर्मा,विभोर यादव के दफ्तर में भी पानी भर गया। पानी भरने के चलते पक्षकारों और अधिवक्ताओं को भी आने में परेशानी होने लगी। जिसके चलते अधिकारी खाली बैठे रहे। किसी तरह शासकीय दस्तावेजों को कर्मचारियों ने पानी से सुरक्षित किया। कार्यालय का समय खत्म होने के बाद कर्मचारी अधिकारी किसी तरह अपने कपड़े बचाते हुए बाहर निकले।
अगले 24 घंटे में फिर से बारिश का अलर्ट
मौसमब विभाग ने अगले 24 घंटों में बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
