Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur: खोया मोबाइल दोबारा पाने की नहीं थी उम्मीद, बिलासपुर पुलिस ने देश के कोने कोने से ढूंढ निकाले 200 नग मोबाइल...

Bilaspur: पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर आमजनों के गुम हुए कीमती मोबाइल किए गए वितरण।

Bilaspur: खोया मोबाइल दोबारा पाने की नहीं थी उम्मीद, बिलासपुर पुलिस ने देश के कोने कोने से ढूंढ निकाले 200 नग मोबाइल...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

बिलासपुर। न्यायधानी की पुलिस ने चोरी और गुम हुए 200 मोबाइल फोन की बरामदगी कर लोगों को लौटाए तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। जिसके बदले मोबाइल मालिकों ने पुलिस को थैंक यू कहा।

एसपी ने गुम मोबाइल की शिकायतों को गंभीरता से लिया

दरअसल, बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसपी रजनेश सिंह द्वारा गुम मोबाइल तलाश कर संबंधितो को वापस करने के निर्देश दिये है। इसी के तहत ASP (ग्रामीण / एसीसीयू) अनुज कुमार के नेतृत्व में एसीसीयू बिलासपुर के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा खोज अभियान चलाकर छत्तीसगढ के विभिन्न जिलो सहित मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखण्ड, उडीसा एवं महराष्ट्र से 200 नग मोबाइल बरामद किया। जिसे आज 15 जून को एसपी रजनेश सिंह द्वारा मोबाइल धारको को वापस किया गया है।

मोबाइल पाकर खिले चेहरे

वापस किये गये मोबाइल की कीमत लगभग 30 लाख रू है। गुमे हुये मोबाइल वापस पाने की आस छोड चुके व्यक्तियो को जब उनका मोबाइल वापस किया गया तो वे लोग काफी खुश हुये और बिलासपुर पुलिस के इस चेतना अभियान की सराहना करते हुये एसपी सहित बिलासपुर पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के दौरान एसीसीयू बिलासपुर में पदस्थ उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो कॉलिंग के माध्यम से), वॉट्सएप्प की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकॉईन, दुरिजम प्लॉन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, ऑनलाईन लोन एप्प व अन्य तरीको से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।

गुम हुये मोबाइल खोज अभियान में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा उप निरीक्षक अजहर उद्दीन प्र.आर. देवमुन सिंह पुहुप, आरक्षक तरूण केशरवानी, बोधूराम कुम्हार विरेन्द्र गंधर्व, निखिल रॉव, प्रशांत सिंह, प्रशांत राठौर, तदबीर सिंह, सत्या पाटले, विकास राम्, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, शकुन्तला साहु व ए.सी.सी.यू. की सम्पूर्ण टीम की महत्वपुर्ण भूमिका रही।


Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story