Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर के छोटे से गांव केशला का टिकेंद्र साहू बना मिस्टर फेम ऑफ छत्तीसगढ़...

बिलासपुर के छोटे से गांव केशला का टिकेंद्र साहू बना मिस्टर फेम ऑफ छत्तीसगढ़...
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। फैशन मॉडलिंग शो कंपटीशन में बिल्हा ब्लॉक के केशला ग्राम के टिकेन्द्र साहू फेम आफ छत्तीसगढ़ (इंडीया) 2023 टैग के साथ 1st रनर अप बन गए। उनकी इस उपलब्धि पर घर परिवार ग्राम ब्लाक समेत पूरा बिलासपुर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

बिलासपुर जिले का टिकेन्द्र साहू (मॉडल) मिस्टर फेम ऑफ छत्तीसगढ़ 2023 भी रह चूका है। यह मॉडलिंग शो एपी प्रोडक्शन के द्वारा बिलासपुर के 36 मॉल में 26 दिसंबर की शाम में सम्पन हुआ। यह फैशन मॉडलिंग शो कंपटीशन ग्रैंड फिनाले तीसरे राउंड का था। इस कंपटीशन में 1st रनर अप बन कर उन्होने ग्राम केशला ही नहीं बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।

टिकेन्द्र साहू बचपन से ही कला संस्कृति के प्रेमी है। टिकेन्द्र साहू ने बताया कि बचपन से ही उन्हें कुछ ऐसा करने की इच्छा थी। जिससे उसके ग्राम वासियों को भी गर्व हो और उन्होंने मॉडलिंग को अपना पैशन बनाया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story