Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: होली पर जमकर मारपीट, महिलाओं ने खूब भांजी लाठियां...

Bilaspur News: होली के दिन हुए विवाद में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात को लेकर बदला लेने होली के दूसरे दिन भी महिलाओं की आपस में भिड़ंत हो गई। महिलाओं ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी। इसके बाद ट्रैक्टर में बैठकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने और एसपी ऑफिस पहुंची। महिलाओं के लाठी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Bilaspur News: होली पर जमकर मारपीट, महिलाओं ने खूब भांजी लाठियां...
X
By Gopal Rao

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में होली के दूसरे दिन भी हुड़दंग़ जारी रहा। होली के दिन चाकूबाजी, हंसिया से हमला, गैंगवॉर, महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की पिटाई के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मामला सामने आते रहे। होली के दूसरे दिन भी महिलाओं के लाठी चलाने का वीडियो सामने आया है। होली के दिन युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिए दूसरे दिन शनिवार शाम को महिलाओं ने युवकों को लाठियों से जमकर पीटा फिर ट्रैक्टर में बैठकर खुद ही शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंच गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धुरीपारा में होली के दिन युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष के युवकों ने एक–दूसरे को लाठी डंडों से जमकर पिटाई भी की थी। जिसका वीडियो सामने आया था। हमले में आधा दर्जन युवक घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रत किया था। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी।इसी विवाद के चलते शनिवार की शाम दोबारा मारपीट हो गई।

होली के दिन हुए मारपीट का बदला लेने एक पक्ष की महिलाओं ने लाठी डंडे से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। मारपीट में दूसरे पक्ष की महिलाएं भी सामने आ गई और आपस में एक दूसरे से भीड़ गईं। इस गैंगवॉर में दोनों पक्षों की महिलाए व पुरुष घायल हो गए।

मारपीट के बाद ट्रैक्टर में सवार होकर महिलाएं बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाने पहुंच गई और कार्यवाही करने की मांग करने लगी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें कल से ही बदमाशों की तलाश शुरू कर देने की बात बताई। महिलाओं के पहुंचने के समय थाने में पहले से ही भीड़ मौजूद थी। जो अन्य मामलों में शिकायत लेकर पहुंची थी और रिपोर्ट दर्ज करवा रही थी। इस बीच महिलाएं तत्काल अपराध दर्ज करने की मांग करने लगी। पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि अन्य एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है, सिस्टम में एक अपराध दर्ज होने के बाद अगला अपराध आपका दर्ज हो पाएगा। जिससे महिलाएं भड़क गई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए रात 9 बजे एसपी ऑफिस पहुंच गई। हालांकि इस दौरान एसपी कार्यालय बंद था। फिर भी बंद एसपी कार्यालय के सामने महिलाओं ने तकरीबन आधे घंटे तक प्रदर्शन किया।

सिविल लाइन थाने में भीड़ छंटते ही महिलाओं को थाने बुलाकर दूसरे पक्ष पर एफआईआर दर्ज किया गया। शुक्रवार और शनिवार को हुए विवाद और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें रिपोर्ट दर्ज करवाने वाली महिलाएं भी मारपीट करते दिखाई हैं। पूरा विवाद होली के दिन शुरू हुआ था। पहले दिन युवकों के बीच मारपीट के बाद दूसरे दिन बदला लेने के लिए महिलाएं भी लाठियां भांजने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया है।

मामले में सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि होली के दिन मंगला के धुरीपारा के दुर्गा मंदिर के पास होली खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुआ था। जिसमें रिपोर्ट दर्ज करवाने को लेकर दूसरे दिन भी मारपीट की घटना हुई है। किसी को भी इस पर गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story