Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Highcourt News: कोयला घोटाले में बड़ी राहत: याचिकाकर्ता कर सकेंगे अटैच संपत्ति का उपयोग, ED ने आरोपियों की संपत्ति की है अटैच

Bilaspur Highcourt News: कोयला घोटाले से संपत्ति बनाने के आरोप में ईडी नेआईएएस समीर बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी तथा उनके परिजनों की 49 करोड़ 73 लाख की संपत्ति अटैच की है। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ 10 याचिकाएं हाई कोर्ट में लगाई गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत प्रदान की है। हाई कोर्ट ने कहा है कि अटैच प्रॉपर्टी पर ईडी का अधिकार नहीं है। याचिका की अंतिम सुनवाई तक याचिकाकर्ता संपत्ति का उपयोग कर सकेंगे।

Bilaspur Highcourt News
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Highcourt News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है।चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया कि याचिकाकर्ता याचिका के अंतिम निर्णय तक अटैच संपत्तियों का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही कोर्ट ने ईडी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों पर उसके नियंत्रण के अधिकार को अस्वीकार कर दिया है।

कोर्ट ने यह फैसला सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई और अन्य आरोपियों की ओर से दायाद 10 याचिकाओं की सुनवाई के बाद सुनाया। इन सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को संपत्ति उपयोग की स्वतंत्रता दी है।

बता दें कि ईडी ने अवैध कोयला लेवी घोटाले की जांच के दौरान PMLA 2002 के तहत 30 जनवरी 2025 तक 49.73 करोड़ रुपये मूल्य की 100 से अधिक चल-अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से अटैच किया था। इसमें बैंक खाते, नगदी, वाहन, आभूषण और जमीनें शामिल हैं। ये संपत्तियां सूर्यकांत तिवारी, उनके भाई रजनीकांत तिवारी, कैलाशा तिवारी, दिव्या तिवारी, सौम्या चौरसिया, उनके भाई अनुराग चौरसिया, मां शांति देवी और समीर विश्नोई सहित अन्य से जुड़ी हैं।

ईडी की जांच के मुताबिक आरोपियों ने पूर्ववर्ती सरकार में प्रभावशाली पदों पर बैठे अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से कोयला कारोबारियों से अवैध वसूली की थी। इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि संपत्ति कुर्की केवल सहआरोपियों के बयान के आधार पर की गई है और ईडी के पास कोई ठोस दस्तावेजी प्रमाण नहीं है।

याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिहा और अन्य अधिवक्ताओं ने पैरवी की। लगातार पांच दिन चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था, जिस पर बुधवार को फैसला सुनाया गया। अदालत के इस फैसले को याचिकाकर्ताओं के लिए राहत माना जा रहा है, क्योंकि अब वे अपनी अटैच की गई संपत्ति का उपयोग कर सकेंगे।

Next Story