Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Highcourt News: बॉक्सिंग क्लब में शराबखोरी: रेलवे ने बताया 12 कर्मचारियों के खिलाफ हो रही विभागीय कार्रवाई

Bilaspur Highcourt News: रेलवे के बॉक्सिंग क्लब में मेट में बैठ शराब और नॉनवेज पार्टी करने के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर रेलवे के जीएम से जवाब मांगा था। जवाब में रेलवे प्रबंधन ने बताया है कि शराब पार्टी के मामले में रेलवे के एक दर्जन कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वही सात कर्मचारियों को खेल गतिविधियों से हटा दिया गया है।

CG Highcourt News
X

CG Highcourt News

By Radhakishan Sharma

Bilaspur Highcourt News: बिलासपुर। एसईसीआर के बॉक्सिंग क्लब में पार्टी और मेट में शराबखोरी के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान ले रेलवे प्रबंधन से जवाब मांगा था। रेलवे ने अपने जवाब में 12 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने की जानकारी हाईकोर्ट में दी है। प्रबंधन ने बताया है कि इसमें से 7 कर्मचारियों को खेल गतिविधियों से हटा दिया गया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में मेट पर बैठ शराबखोरी और नॉनवेज खाते हुए पार्टी करने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई करते हुए एसईसीआर के जीएम को तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा गया था। इसके अलावा उनसे शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा गया था। एसईसीआर के स्पोर्ट्स सेल इंचार्ज श्रीकांत पहाड़ी ने 25 जून को अपने साथी कोच देवेंद्र यादव के जन्मदिन की पार्टी बॉक्सिंग क्लब में दी थी। उन्होंने अपने साथी कोचों और खिलाड़ियों को भी इस पार्टी में आमंत्रित किया था। जन्मदिन की इस पार्टी के दौरान उन्होंने मौके पर ही मछली फ्राई और चिकन पकाया, जिसके बाद बीयर और शराब पी गई। इस दौरान कुछ तस्वीरें भी ली गईं, जो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गईं। यह तस्वीर मीडिया के हाथ भी लग गई। खिलाड़ियों के शराब पीने के बाद मौके पर ही नॉन-वेज खाने की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई थी।

खिलाड़ियों के मैट पर सजी थीं बोतलें

पार्टी के समय खेल अधिकारियों ने खिलाड़ियों के मैट को टेबल की तरह इस्तेमाल किया। इन मैट्स को रिंग के चारों ओर बिछाया गया था और बीच वाले हिस्से को सेंटर टेबल के रूप में इस्तेमाल किया गया। उन पर गिलास, बीयर की बोतलें और स्नैक्स रखे गए थे, और यह पार्टी घंटों तक चली।

रेलवे ने बताया- नियमों के मुताबिक कार्रवाई शुरू

एसईसीआर की तरफ से पक्ष रखते हुए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि रेलवे ने नियम 68 के तहत 12 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित की है, 7 लोगों को गतिविधियों से हटा दिया गया है। प्रारंभिक जवाब मिलने के बाद 100 दिनों के भीतर जांच पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

हाईकोर्ट ने कहा- संज्ञान नहीं लेते तो दब जाता मामला

हाईकोर्ट ने मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि 25 जून की घटना है, लेकिन एसईसीआर के जीएम और अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं मिली? जीएम को इसकी जानकारी समय पर क्यों नहीं दी गई? जीएम को घटना की सूचना तब मिली जब हमने इसका संज्ञान लिया। अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो यह मामला दब जाता।

ये 7 अधिकारी स्पोर्ट्स असाइनमेंट से हटाए गए

एसईसीआर के विभिन्न विभागों में पदस्थ श्रीकांत पाढ़ी, सुभाष कुमार, बी. अनिल कुमार, सुमित कुमार, पी. तुलसी राव, विकास ठाकुर, पूर्णेन्द्र साहू ओपी. यादव, पी. ईश्वर राव, वाई. नागू राव, देवेन्द्र यादव और पीके. तिवारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव है। वहीं, स्पोर्ट्स गतिविधियों से संबंधित अपने संबंधित असाइनमेंट से हटाए गए अधिकारियों में स्पोर्ट्स सेल के सचिव और इंचार्ज, कोच, क्लर्क और मैनेजर्स शामिल हैं। इनमें श्रीकांत पाढ़ी, पूर्णेन्द्र साहू, सुमित कुमार, पी. तुलसी राव, पी. ईश्वर राव, वाई. नागू राव और देवेंद्र यादव हैं।

Next Story