Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Highcourt News: बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर सुनवाई, मान्यता पर सर्कुलर वापस लेने संबंधी शिक्षा सचिव के शपथ पत्र पर हाईकोर्ट नाराज

Bilaspur Highcourt News: प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे नर्सरी स्कूलों के संबंध में जनहित याचिका की सुनवाई हुई.

CG Highcourt News
X

CG Highcourt News

By Radhakishan Sharma

Bilaspur Highcourt News: बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट में प्री-प्राइमरी और नर्सरी स्कूलों की मान्यता से जुड़ी जनहित याचिका व अन्य याचिकाओं पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार से पूछा कि आखिर उसने जनवरी 2013 के उस सर्कुलर को क्यों वापस ले लिया, जो बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई का आधार था। शिक्षा सचिव के शपथ पत्र में ठोस कारण नहीं होने पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई और नया शपथ पत्र देने के निर्देश दिए। अब इस मामले की अगली सुनवाई छह हफ्ते बाद होगी।

प्रदेश भर में बिना अनुमति के चल रहे प्राइमरी और नर्सरी स्कूलों के खिलाफ रायपुर निवासी कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने जनहित याचिका लगाई थी। याचिका में बताया गया था कि नर्सरी स्कूलों के लिए एक स्कूल का रजिस्ट्रेशन करवा के मिलते जुलते नाम से अलग-अलग स्कूल खोल मोटी रकम वसूली जा रही है। गली मोहल्लों में कुकुरमुत्तों की तरह स्कूल खुल गए है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है। हाईकोर्ट के पिछले आदेश के परिपालन में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने व्यक्तिगत शपथ पत्र दिया था, इसमें बताया गया कि सरकार ने 23 सितंबर 2025 को वर्ष 2013 वाला सर्कुलर रद्द कर दिया है क्योंकि यह बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 यानी आरटीई एक्ट के अनुरूप नहीं था। अधिनियम केवल कक्षा 1 से 8 और 6 से 14 वर्ष के बच्चों पर लागू होता है, जबकि सर्कुलर प्री-नर्सरी बच्चों से संबंधित था।

पुराने सर्कुलर में नहीं था कार्रवाई का प्रावधान

शपथ पत्र में कहा गया कि पुराने सर्कुलर में बिना पंजीकरण या मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कोई स्पष्ट दंडात्मक प्रावधान नहीं था। इसलिए विभाग ने इसे वापस लेकर नई नीति के तहत कार्य करने का निर्णय लिया है।

नई नीति पर काम जारी, बनी सात सदस्यीय समिति

इसके अलावा बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा, गुणवत्ता और निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति ने नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप निजी प्ले स्कूलों के लिए नियामक दिशा निर्देश का मसौदा तैयार किया है, यह फिलहाल विचाराधीन है।

कहा- पढ़ाई प्रभावित हुई तो जिम्मेदार पर करें कार्रवाई

हाईकोर्ट ने जवाब को असंतोषजनक बताते हुए कहा कि अगर सर्कुलर वापस लेने से छात्रों की पढ़ाई या भविष्य पर कोई विपरीत असर पड़ता है, तो राज्य सरकार जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे, जिन्होंने नियमों के विपरीत स्कूल चलाए हैं। साथ ही कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द नए नियम बनाकर हाई कोर्ट को सूचना दे।

क्या है मामला

याचिका में बताया गया कि प्रदेश में बिना किसी मान्यता के 330 से ज्यादा स्कूल संचालित हो रहे हैं। ये स्कूल न सिर्फ बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि अभिभावकों को भी धोखा दे रहे हैं। अगस्त में हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि वर्ष 2013 के सर्कुलर के अनुसार नर्सरी स्कूलों को मान्यता लेना अनिवार्य था, लेकिन अब अफसर कह रहे हैं कि इसकी जरूरत नहीं। पूछा था कि 12 साल तक बिना अनुमति स्कूल कैसे चल गया? गली- मोहल्ले में ऐसे स्कूल खुल गए हैं। यह बंद होना चाहिए।


330 से अधिक स्कूलों के हजारों छात्रों के सामने संकट

राज्य सरकार के वर्ष 2013 के सर्कुलर को वापस लेने से ऐसे 330 से अधिक स्कूलों से प्री नर्सरी और नर्सरी की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के सामने संकट खड़ा हो सकता है। याचिकाकर्ता सीवी भगवंत राव की तरफ से एडवोकेट देवर्षि ठाकुर ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के सामने यह मुद्दा उठाया। बताया कि चूंकि ये स्कूल बगैर मान्यता के चलाए जा रहे थे, ऐसे में क्लास-1 में एडमिशन के दौरान वैध सर्टिफिकेट नहीं होने से छात्रों को परेशानी हो सकती है।

Next Story