Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Highcourt News: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए चीफ जस्टिस, जजों और न्यायिक अधिकारियोंसे सैलरी दान करने का किया आग्रह

Bilaspur Highcourt News: चीफ जस्टिस ने सभी जज व न्यायिक अधिकारियों से बस्तर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने हाईकोर्ट के जजों समेत प्रदेश भर के न्यायिक अधिकारियों को एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का आग्रह किया है।

Bilaspur Highcourt News: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए चीफ जस्टिस, जजों और न्यायिक अधिकारियोंसे सैलरी दान करने का किया आग्रह
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Highcourt News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के चार जिलों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़ के कारण इन जिलों में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है। सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं और प्रभावितों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा है। बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल है।

ऐसे में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने मदद की पहल की है। उन्होंने हाई कोर्ट के सभी जजों समेत प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों से अपनी एक दिन की सैलरी दान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने आग्रह किया है कि सभी जज और न्यायिक अधिकारी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपनी एक दिन की सैलरी दान करने आगे आएं। यह राशि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी।

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के इस कदम से बाढ़ पीड़ितों को राहत मिलने की उम्मीद है। प्रभारी रजिस्ट्रार जनरल मंसूर अहमद के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर में मुख्यमंत्री राहत कोष का विवरण दिया गया है। अधिक जानकारी हाई कोर्ट के वेबसाइट से ली जा सकती है।

Next Story