Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur-रेस्ट हाउस में जुआः महिला एसडीओपी ने मारा रेड, कांग्रेस नेताओं समेत 22 रसूखदार पुलिस के हत्थे चढ़े, 7 कारें जब्त

Bilaspur News: सिंचाई विभाग के सरकारी रेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मार कर जुआ खेल रहे पार्षद,सरपंच समेत 22 जुआरियों को पकड़ा है।

Bilaspur-रेस्ट हाउस में जुआः महिला एसडीओपी ने मारा रेड, कांग्रेस नेताओं समेत 22 रसूखदार पुलिस के हत्थे चढ़े, 7 कारें जब्त
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में सिंचाई विभाग के सरकारी रेस्ट हाउस में रसूखदार जुआरियों की महफिल जमी हुई थी। हाई प्रोफाइल हुए में पुलिस ने बीती रात रेड मारी। छापे में पार्षद,सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य समेत 22 रसूखदार जुआरी व बड़े व्यापारी पकड़े गए हैं। आरोपियों से तीन लाख 49 हजार 215 रुपए, 22 मोबाइल और सात कारें जब्त की गई है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रसूखदार जुआरियों व बड़े व्यापारियों की महफिल कोटा स्थित कोरी डैम से लगे गोबरी पाट में सिंचाई विभाग के सरकारी रेस्ट हाउस कृषक कुटीर में जमी हुई थी। एसपी रजनेश सिंह को मुखबिर से इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसपी ने कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई और रेड मारने के निर्देश दिए। बिलासपुर से भेजी गई टीम ने रेस्ट हाउस में दबिश दी और दांव लगाते हुए जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस वालों के पहुंचने पर यहां जुआरियों के चार फड़ लगे मिले थे। पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने का प्रयास भी किया था। पर पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा और मौके पर ही जुआरियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई।

पकड़े गए सभी आरोपी व्यापारी और रसूखदार है। इनमें कांग्रेस का पार्षद अमित भारते, सरपंच संदीप मिश्रा समेत बड़े लोग है। बता दे कि कांग्रेस पार्षद अमित भारते ज्यादा ब्याज वसूली के लिए युवक पर दबाव बनाने से युवक द्वारा आत्महत्या के मामले में भी जेल जा चुका है। पुलिस की तलाशी में ताश के पत्तों के अलावा कुल रकम 3 लाख 49 हजार 215 रुपए,7 कारें, और 22 मोबाइल जब्त किए गए। कुल 22 आरोपियों को पकड़ा गया हैं।

गिरफ्तार आरोपी

सुनील यादव चाटींडीह रपटा चौक

श्याम मूर्ति चाटीडीह रामायण चौक

अमित सिंह लक्ष्मीनगर रायपुर

राजेश साहू गोंडपारा कोतवाली बिलासपुर

दिनेश सिंह बँधवापारा सतबहानिया मंदिर

संजीव साहू तखतपुर

महेश कुमार गबेल चाटीडिग

हरिओम साहू खमतराई बिलासपुर

चंद्रप्रकाश मेरावी नागोई तखतपुर

दीपक सोनी अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर

अमित पहाड़ी निवासी सकरी बिलासपुर

अमित भारतै निवासी सकरी बिलासपुर

दीपक साहू गोदैया रतनपुर

संदीप मिश्रा निवासी नीलपैलेस बिलासपुर

शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई तखतपुर बिलासपुर

राकेश सिंह दयालबन्द बिलासपुर

सूरज वस्त्रागार अमेरी बिलासपुर

संजय ध्रुव जबड़पारा बिलासपुर

श्रीकान्त तिवारी मंगला बिलासपुर

अकबर ख़ान 33 वर्ष दयालबंद बिलासपुर

जितेश मोर मालखरोदा शक्ति

अर्पित सहगल नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story