Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Food Poisoning News: शादी का खाना खाकर 45 लोग हुए बीमार, 9 बच्चे भी शामिल, एक की हालत गंभीर

Bilaspur Food Poisoning News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लगे तुर्काडीह गांव में शादी समारोह में दूषित भोजन खाने से 45 लोग फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, आईसीयू में इलाज चल रहा है।

Bilaspur Food Poisoning News: शादी का खाना खाकर 45 लोग हुए बीमार, 9 बच्चे भी शामिल
X

Bilaspur Food Poisoning News

By Neha Yadav

Bilaspur Food Poisoning News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लगे तुर्काडीह गांव में शादी समारोह में दूषित भोजन खाने से 45 लोग फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने 44 लोगों को खतरे से बाहर बताया है सभी बीमारों का इलाज चल रहा है।

बिलासपुर जिले मुख्यालय से लगे तुर्काडीह गांव में नरेश सांडे, रामाधार सांडे के घर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। शादी के एक दिन पहले बुधवार को समारोह में शामिल होने आए मेहमानों को भोजन परोसा गया। दूसरे दिन कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। घर वालों को लगा कि गर्मी के चलते तबीयत खराब हो रही है। इसी बीच एक एक कर 26 लोग बीमार पड़ गए। शाम के वक्त सभी लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया, इसमें एक बुजुर्ग की हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

सभी को पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत थी। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में फूड पाइजनिंग की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही CMHO ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा। पारिवारिक आयोजनों में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, स्वच्छता नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

आलू-लौकी और भिंडी की खाई थी सब्जी

बुधवार की रात शादी घर में आलू-लौकी और भिंडी की सब्जी बनी थी। इस दौरान 50 से अधिक लोगों ने खाना खाया था। दूसरे दिन जिनकी हालत बिगड़ी उन्हें सिम्स लाया गया। सभी भर्ती मरीज परिजन और रिश्तेदार ही हैं।

एक की हालत गम्भीर

डॉ. रमणेश मूर्ति, डीन, सिम्स ने बताया कि तुर्काडीह में फूड पॉइजनिंग से 45 लोग बीमार हुए हैं। सभी का सिम्स में उपचार चल रहा है। एक की हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। बाकी मरीजों की स्थिति सामान्य है।


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story