Bilaspur Fire News: बिजली सब स्टेशन में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, कई हिस्सों में सप्लाई बंद
Bilaspur Fire News:बिजली सब स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग लगने से हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। वहीं आग की लपटें और धुआं दूर–दूर तक दिखाई दे रहीं है। इस सब स्टेशन से आधे शहर को बिजली सप्लाई होती है। एहतियातन बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है.

Bilaspur Fire News: बिलासपुर। बिलासपुर के 25 साल पुराने बिजली पावर सब स्टेशन में आग लग गई। आज इतनी भयानक थी कि दूर तक के लपटें दिखाई दे रही थी। वहीं आग लगने से सब स्टेशन में हुए धमाका से इलाका दहल उठा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। वहीं शहर के कई हिस्सों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद हो गई है।
बिलासपुर शहर के मोपका क्षेत्र में तोरवा धान मंडी के पास 25 साल पुराना बिजली विभाग का पावर सप्लाई सब स्टेशन है। इस सब स्टेशन की क्षमता 480 मेगावाट की है। इस सब स्टेशन से रोजाना 320 मेगावाट बिजली की सप्लाई शहर के कई हिस्सों और ग्रामीण इलाकों में दी जाती है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सब स्टेशन से शहर के आधे हिस्से में बिजली सप्लाई होती है। यहां आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से सब स्टेशन में धमाके होने लगे। धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। वहीं पूरा इलाका धुएं से ढक गया। आग की लपटें और धुआं दूर–दूर तक दिखाई दे रहीं हैं।
आगजनी की सूचना लगते ही अग्नि शमन एवं नगर सेना विभाग की फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थिति को देखते हुए एनटीपीसी और एसईसीएल की भी दमकलों को बुलवाया गया। 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है। आसन का जताई जा रही है कि ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। वही आग लगने की सूचना पर सीएसपीडीसीएल के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक किसी भी के झुलसने या जनहानि की खबर नहीं आई है।
देखें वीडियो
पावर सप्लाई बंद, हुआ ब्लैक आउट
जिस बिजली सब स्टेशन में आग लगी उस सब स्टेशन से आधे शहर को बिजली सप्लाई होती है। आग लगने के बाद एहतियातन आधे शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। वहीं ब्लैकआउट होने से लोग परेशान हैं। बता दे बिजली सब स्टेशन के थोड़ी ही दूरी पर धान मंडी भी है। वर्तमान में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है। समितियों से धान संग्रहण केंद्र में आ रहा है। जिसके चलते आग संग्रहण केंद्र तक न पहुंचे इसके प्रयास किया जा रहे हैं। वरना करोड़ों का धान जलने की आशंका है।
