Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Fire News: भयावह मंजर: देर रात कपड़ा दुकान में लगी आग, पूरी दुकान जलकर खाक

Bilaspur Fire News: न्यायधानी बिलासपुर में देर रात कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। शटर का ताला तोड़ कर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पर तब तक दुकान में रखे लाखों के कपड़े जलकर खाक हो गया।

Bilaspur Fire News: भयावह मंजर: देर रात कपड़ा दुकान में लगी आग, पूरी दुकान जलकर खाक
X
By Neha Yadav

Bilaspur Fire News: बिलासपुर। देर रात न्यायधानी के कपड़ा दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों के कपड़े समेत दुकान जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना के बाद दुकान के सामने लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने फायर ब्रिगेडों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक दुकान के भीतर रखे पूरे कपड़े जलकर खाक हो गया था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

अरपापार नूतन चौक के आगे सीएमएचओ कार्यालय के पास नंदीश्वर महादेव मंदिर स्थित है। नंदीश्वर महादेव मंदिर के सामने जोरापुरा मोड़ पर प्रिया साड़ी सेंटर है। दुकान का संचालन श्याम दंडवते करते हैं। रात करीब 9:00 बजे दुकान संचालक और उनके कर्मचारी रोज की तरह दुकान बंद कर चले गए। इस दौरान मोहल्ले के कुछ बुजुर्ग रोज की तरह दुकान के बाहर चौपाल लगा कर बैठे हुए थे। उन्हें दुकान के अंदर कुछ विस्फोट की आवाज आई। दुकान की तरफ देखने पर धुएं का गुबार दिखा। मोहल्ले वालों को बुलवाकर दुकान संचालक को फोन करवाया।

मोहल्ले वालों की भीड़ जमा होते तक दुकान के भीतर से धुएं के गुबार के साथ आग की लपटें उठने लगी। मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आग लगने की सूचना पर पुलिस नगर सेना के फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू किया। मोहल्ले वालों ने आजू-बाजू की दुकानों और घरों में आग न फैले इसके लिए दुकान के अंदर लगी आग को बुझाने के लिए दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया था। दुकान मालिक भी तब तक मौके पर नहीं पहुंचे थे। मोहल्ले वालों की मदद से पुलिस ने किसी तरह शटर का ताला तोड़ शटर खुलवाया पर तब तक दुकान के अंदर भीषण आग लग चुकी थी।

आज इतनी भयानक थी कि तेज लपटें उठ रही थीं। जिसके चलते दुकान के आजू-बाजू में स्थित मोबाइल दुकान और एक अन्य कपड़ा दुकान के संचालकों तथा आसपास स्थित घर के लोगों में यह दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पर तब तक दुकान के अंदर रखें कपड़े के गट्टे,दुकान के फर्नीचर समेत दुकान के अंदर का पूरा सामान जलकर राख हो गया था।

सीपत मुख्य मार्ग पर दुकान होने के चलते रात्रि में भी वाहनों का आना-जाना उसे मार्ग से लगा रहता है। आग को देखकर वाहनों की भीड़ मौके पर लग गई। वाहनों की कतार के चलते मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।

दुकान संचालक श्याम दंडवते ने बताया कि रोज की तरह वह और उनके कर्मचारी दुकान बंद कर घर चले गए थे। मोबाइल की बैट्री डिस्चार्ज होने की वजह से उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना देर से मिल पाई। दुकान संचालक ने बताया कि दो दिनों पहले ही उन्होंने साड़ी और कपड़ों का स्टॉक मंगाया था। दुकान संचालक का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी होगी। उन्होंने 20 से 25 लाख रूपये का नुकसान होने की आशंका जताई है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story