Bilaspur CRPF Jawan Death: तेज रफ्तार वाहन ने CRPF जवान की गाड़ी को मारी टक्कर, मौके पर मौत, छुट्टी पर आये थे घर
Bilaspur CRPF Jawan Death: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार (Bilaspur Accident News) दी. इस हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी.

Bilaspur CRPF Jawan Death
Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार (Bilaspur Accident News) दी. इस हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी. जबकि उनका गंभीर रूप से घायल है.
घटना जिले के तोरवा थाना क्षेत्र की है. हादसा तोरवा स्थित लालखदान ओवर ब्रिज के पास हुआ है. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सीआरपीएफ जवान और उनके साथी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी. जबकि साथी घायल हो गया.
मृतक जवान की पहचान मनीष कुमार आदिले के रूप में हुई है. जो कोरबा जिले के हरदीबाजार के जोरहाडबरी के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी. उनके बिलासपुर के मकान में उनका परिवार रहता है. गुरु घासीदास जयंती पर्व मनाने के लिए पिछले दिनों वो छुट्टियों पर घर आए थे.
मृतक जवान मनीष कुमार आदिले गुरु घासीदास जयंती पर्व मनाने अपने दोस्त उदय पाल के साथ हरदीबाजार गए थे. गुरु घासीदास जयंती समारोह मनाकर बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे. दोनों लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
हादसा इतना भयानक था कि दोनों उछलकर गिर गए. सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि दोस्त घायल हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वहीँ, हादसे के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
