Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Crime News: घर के मुखिया के इलाज के लिए मुंबई गया था परिवार, आलमारी से 30 लाख रुपए के सोने के गहनें पार, रिश्तेदार पर गहराया शक

Bilaspur Crime News: शहर के बड़े कारोबारी के घर से लाखों के गहने चोरी हो गए। कारोबारी का परिवार कारोबारी के इलाज के लिए मुंबई गया था इस दौरान उन्होंने रिश्तेदारों को घर में सोने की जिम्मेदारी सौंप थी। गहने चोरी होने पर उन्होंने रिश्तेदारों पर ही शक जता पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Bilaspur Crime News: घर के मुखिया के इलाज के लिए मुंबई गया था परिवार, आलमारी से 30 लाख रुपए के सोने के गहनें पार, रिश्तेदार पर गहराया शक
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। शहर के एक बड़े व्यापारी के घर से तीस लाख रूपये के सोने के जेवर चोरी हो गए। व्यापारी के घर वाले व्यापारी के इलाज के लिए मुंबई गये थे। इस दौरान उन्होंने रिश्तेदारों के भरोसे घर छोड़ रखा था। चोरी के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर रामदास नगर निवासी जीएस भाटिया शहर के बड़े व्यवसायी हैं। उनकी तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए पूरा परिवार पहली बार जुलाई 2023 में मुंबई गया था। तब उनकी पत्नी ने बलविंदर कौर बड़ी बहन के बेटे गुरुविंदर को बताकर गई। उनकी अनुपस्थिति में गुरुविंदर व उनके परिवार के सदस्य रात में घर पर सोने आते थे। यह सिलसिला दो साल तक चलता रहा। कुछ समय घर पर शादी होने के कारण जब बलविंदर कौर ने जेवर निकालने के लिए आलमारी खोली तो उसमें रखा सोने का सेट, चूड़ी, ब्राइडल सेट, ब्रेसलेट, अंगूठी आदि गायब मिला। उनकी अनुपस्थिति में जेवर चोर ले गया। बलविंदर कौर (65) की रिपोर्ट पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की जानकारी जुटा रही है।

रिपोर्ट में कम बताई गई कीमत

पुलिस ने एफआईआर में चोरी हुए जेवर की कीमत 30 लाख रुपए बताई है। सूत्रों के मुताबिक चोरी हुए सोने के जेवर करीब पौने दो किलो है। जिसकी वास्तविक कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने जेवर कम बताए हैं। साथ ही चोरी हुए जेवर का मूल्यांकन पुराने कीमत पर किया है। इधर, महिला ने अपने बड़ी बहन के बेटे गुरुविंदर सिंह द्वारा चोरी करने की आशंका जताई है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पक्ष और संदेही दोनों शहर के एक बड़े शराब कारोबारी के करीबी रिश्तेदार हैं।

यह गहने हुए चोरी

सोने की बिंदी 2 नग, सोने अंगूठी 4 नग, सोने का ब्रेसलेट 1 नग, सोने की बाली 1 जोड़ी, सोने की चुडिय़ा 6 नग, ब्राड बैंगल 1 नग, चांदी के पायल 10 जोड़ी, बिछिया 10 जोड़ी, चांदी के सिक्के, व अन्य सोने चांदी के अभूषण

Next Story