Bilaspur Crime News: सोने की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो महिला सहित चार गिरफ्तार
Bilaspur Crime News: गहनों के शुद्धिकरण के नाम से बुजुर्ग महिला को ठगी का शिकार बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो महिला व दो पुरुष सदस्यों को पुलिस ने दो सौ सीसीटीवी के फुटेज और तकनीकी जांच के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा देश के अन्य शहरों में भी ठगी की गई थी। आरोपी नई घटना को अंजाम देने वाले थे पर उससे पहले ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए एसएसपी ने ईनाम की घोषणा की है।

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। सोने के जेवर शुद्धिकरण के नाम पर 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला को अज्ञात ठगों ने ठग लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने 200 सीसीटीवी के अवलोकन कर इनपुट जुटाया और दूसरी वारदात को अंजाम देने की तैयारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घटना को अंजाम देने वाला गिरोह अंतर्राज्यीय गिरोह है और उसने देश में कई वारदातों को अंजाम दिया है। अगली घटना को अंजाम देने से पहले ही बिलासपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो महिला और दो पुरुष सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।
आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल,अनुज कुमार और सीएसपी सिविल लाईन निमितेश सिंह ने बताया कि शुभम विहार कालोनी में रहने वाली हेमलता भोंसले ने ठगी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह 18 अप्रैल को दवा लेने के लिए मंगला चौक की ओर गई थी। घर जाने के समय आटो में सवार महिलाएं उसे अपनी बातों में उलझाकर बृहस्पती बाजार तक ले गईं। वहां पर जेवर में कलह की बात कहते हुए उतारने के लिए कहा। इसके बाद झाड़फूंक का झांसा देकर कागज के बंडल थमा दिए। जब महिलाएं चली गई तो हेमलता को ठगी की जानकारी हुई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस ने जिले के अलावा अन्य जिलों के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज अवलोकन और तकनीकी जांच में पता चला कि आरोपित दिल्ली की ओर भागे हैं। इसकी जानकारी होने पर सिविल लाईन थाने में पदस्थ एसआइ ओपी कुर्रे के नेतृत्व में एक टीम को दिल्ली भेजा गया। जब टीम दिल्ली पहुंची तब पता चला कि आरोपित उज्जैन भाग गए हैं। वे वहां भी ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम उज्जैन पहुंची। वहां पर घेराबंदी कर दो महिलाओं और उनके पतियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाया गया। यहां पर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग शहरों में घूमकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से ठगी गई दो नग सोने की चुड़ी,दो नग सोने का चैन और नगदी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी:–
मनोज सोलंकी(42) निवासी रधुवीर नगर जेजे कालोनी टैगौर गार्डन पश्चिम विहार दिल्ली
शांति देवी(39) निवासी रधुवीर नगर जेजे कालोनी टैगौर गार्डन पश्चिम विहार दिल्ली
विजय सोलंकी(28) विष्णू गार्डन के पास पश्चिम विहार दिल्ली
सीमा सोलंकी(24) विष्णू गार्डन के पास पश्चिम विहार दिल्ली
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को एसएसपी ने ईनाम देने की कि घोषणा:–
झाड़फूंक का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यी गिरोह को पकड़ने वाली टीम में एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू, एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक अजहररूद्दीन, एसआइ ओम प्रकाश कुर्रे, प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, राहुल सिंग, आरक्षक सोनू पाल, दीपक उपध्याय, विरेन्द्र गंधर्व, विरेन्द्र सिंह, विकास राम, मुकेश वर्मा, निखील जाघव, नवीन एक्का महिला आरक्षक ओम वैष्णव शामिल रहे। एसएसपी रजनेश सिंह ने टीम के सदस्यों को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
