Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Crime News: महंगी गाड़ियों में बीच सड़क को घेर केक काटने वाले दर्जन भर युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एफआईआर कर महंगी गाड़ियां की जप्त

Bilaspur Crime News: महंगी गाड़ियों में सड़क जाम कर बर्थडे मनाने वाली एक दर्जन युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवाओं के खिलाफ एफआईआर और गाड़ी जप्ती की कार्यवाही के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। इसके साथ ही उनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए आरटीओ को प्रतिवेदन भेजा गया है।

Bilaspur Crime News: महंगी गाड़ियों में बीच सड़क को घेर केक काटने वाले दर्जन भर युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एफआईआर कर महंगी गाड़ियां की जप्त
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद भी सड़कों पर स्टंट करने और केक काटने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाईकोर्ट लगातार ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज करवा रही है और सरकार से जवाब मांग रही है। फिर भी प्रदेश के किसी ने किसी हिस्से से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात न्यायधानी बिलासपुर में सामने आया जहां सड़क घेरकर युवाओं द्वारा केक काटने के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंच गई और सड़क जाम करने पर एक दर्जन युवाओं को गिरफ्तार कर थाने ले आई। युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं उनकी महंगी गाड़ियां भी जप्त कर ली गई है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

सकरी थाना क्षेत्र में बीती रात 12:30 बजे थाना प्रभारी विजय चौधरी पेट्रोलिंग पर निकले थे। पेट्रोलिंग करते हुए वह सकरी– पेंड्राडीह बायपास रोड स्थित सकरी ओवरब्रिज पहुंचे। सकरी ओवरब्रिज के पास जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां तीन कारें—CG10BZ0018, CG10BQ8163, CG04PT3087—सड़क पर आवागमन बाधित करते हुए खड़ी थी। जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। कार के ऊपर केक रखकर कुछ युवक जन्मदिन मना रहे थे और केक काट रहे थे। पूछताछ करने पर उनके नाम 1 सूजल देवांगन, 2 सागर मनचंद, 3 राजवीर हुरा, 4 प्रिंस गागवानी, 5 साहिल सचदेव, 6 उत्कर्ष खरे, 7 मुस्तफा लक्ष्मीधर, 8 पियुष जायसवाल, 9 पियुष शिवहरे, 10 रोशन मंगलानी, 11 पल आहुजा, 12 शुभम साहू होना बताया।

उक्त युवाओं द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहनों को खड़ा कर यातायात में बाधा उत्पन्न करना तथा कार के ऊपर जन्मदिन मनाने का कार्य करना पाए जाने से इनके विरुद्ध धारा 285 बीएनएस एवं 119/177, 122/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। तीनों वाहनों को जप्त किया गया तथा सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

आरोपियों के विरुद्ध पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए इस्तगाशा कार्यपालिक दण्डाधिकारी सकरी के समक्ष प्रस्तुत कर बंध पत्र भरवाया गया, साथ ही वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन आरटीओ कार्यालय बिलासपुर भेजा गया है।

हाईकोर्ट की सख्ती का दिखा असर

सड़क पर स्टंट करने और केक काटने के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट सख्त है। रसूखदारों द्वारा सड़क पर बर्थडे बनाने के मामलों में और सड़क जाम करने जैसे मामलों में हाईकोर्ट ने लगातार शासन और पुलिस को निर्देश देकर कार्यवाही करवाई है। इनमें बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में रील बनाने के लिए सड़क घेरने,फिल्म अभिनेता संजय दत्त का सड़क घेरकर जन्मदिन मनाने,रिवर व्यू पर स्टंट करने जैसे मामलों में हाईकोर्ट ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट की सक्रियता और सख्ती का ही असर है कि सकरी पुलिस ने कल जब युवाओं को सड़क पर केक काटने के दौरान देखा तो कोई रिस्क नहीं लिया और तत्काल कार्यवाही कर दी ताकि हाईकोर्ट की नाराजगी और फटकार से बचा जा सके।

Next Story