Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Crime News: होटल व्यवसायी पर बंदूक टिका तीन बदमाशों ने की लूट की कोशिश, व्यवसायी के हिम्मत दिखाने पर भागे लुटेरे

Bilaspur Crime News: होटल व्यवसायी की स्कूटी को ओवरटेक कर व्यवसायी पर बंदूक टिका बदमाशों ने सोने की चेन लूटने की कोशिश की। पर व्यवसायी द्वारा हिम्मत दिखाने और शोर मचाने के चलते बदमाश खाली हाथ भाग खड़े हुए।

Bilaspur Crime News: होटल व्यवसायी पर बंदूक टिका तीन बदमाशों ने की लूट की कोशिश, व्यवसायी के हिम्मत दिखाने पर भागे लुटेरे
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Crime News: Bilaspur बिलासपुर। स्कूटी सवार होटल व्यवसायी का रास्ता रोककर तीन युवकों ने दो बंदूक तानकर सोने के चैन लूटने की कोशिश की। इस बीच व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए स्कूटी से उतरकर लूटेरों के सामने सीना तानकर खड़े हो गए और कहा गोली चलाना है तो चलाओ, मगर चैन नहीं दूंगा। इसके बाद व्यवसायी पैदल चलते हुए एक युवक के करीब गया पर फिर बदमाश के बंदूक लोड करने पर वापस मुडक़र अपनी जान बचाकर भाग गए। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि लखन लाल देवांगन (46) मिशन अस्पताल रोड स्थित लखीराम ऑडिटोरियम के सामने नीटी स्वीट्स नाम से होटल संचालित करते हैं। शुक्रवार की सुबह वह लखन लाल स्कूटी से दुकान जा रहे थे, तभी जबड़ापारा मोहल्ले में बाइक सवार तीन युवकों ने सामने में बाइक अड़ाकर रोक लिए। फिर तीनों युवकों ने बाइक से उतरे, जिसमें दो युवक एक-एक बंदूर रखे थे। बंदूक को लखन लाल के सामने अड़ाकर सोने के चैन उतारने के लिए बोले और नहीं उतारने पर गोली चलाने की धमकी दी। इस बीच लखन लाल अपनी स्कूटी को खड़ी कर उतरे और बदमाशों के सामने अड़ गए। जिससे बदमाशों की हिम्मत टूट गई। फिर मौका पाकर लखन लाल दौड़ते हुए भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद तीनों बदमाश युवकों ने बाइक में सवार होकर फरार हो गए।

घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे व्यवसायी ने बताया कि जब वह सुबह घर से होटल जाने के लिए निकले तब तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनके स्कूटी के सामने बाइक अड़ा दी। दो युवक उसमें से उतरे और एक युवक मेरा हाथ पकड़ने लगा और दूसरा मेरे गले से चैन निकालने लगा,चैन नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। जिस पर मैं स्कूटी से उतरा और बदमाश को चुनौती देते हुए कहा कि गोली चलानी है तो चलाओ पर मैं चैन नहीं दूंगा। इतने में एक बदमाश बंदूक लोड करने लगा जबकि दूसरा बदमाश भी बंदूक निकालने लगा तब मैं चिल्लाते हुए कि कही सच में गोली न मार दे इस वजह से भागा। मेरे शोर मचाने पर बदमाश भी भाग गए।

फुटेज से पहचान करने में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस की तत्काल घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों द्वारा पीड़ित को रोकते हुए नजर आ रहे हैं। एक युवक अपने चेहरे पर गमछा बांधा हुआ था, जबकि दो अन्य के हाथ में बंदूक थी। पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी से आरोपियों का हुलिया, बाइक का विवरण और किसी अन्य संभावित जानकारी जुटा रही है। अब पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

लोगों ने पेट्रोलिंग तेज करने की मांग

इस मामले में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की टीम खोजबीन शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के दौरान सुनसान थी सडक़

घटना के समय जबड़ापारा की गली सुनसान थी। आसपास कोई व्यक्ति भी आना जाना नहीं कर रहे थे। इसी दौरान तीनों बदमाश पीछा करते हुए बाइक से आए और सुनसान गली देखकर फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। फिर भी पीड़ित व्यवसायी ने चिल्लाते हुए भागे तो आवाज सुनकर लोग अपने घर से बाहर निकले। तब तक सभी आरोपी भी फरार हो गए थे।

कुत्ते के भौंकने से डरे बदमाश

जब तीनों बदमाशों ने व्यवसायी को घेर लिया तो बाजू के मकान के गेट के अंदर पालतु कुत्ता खड़ा था। बदमाशों की गतिविधियों को देखकर कुत्ता भौकने लगा। इसके बाद इधर-उधर दौडक़र कुत्ता जमकर भौकने लगा। इस वजह से बदमाशों की हिम्मत टूट गई और वह भाग निकले। जिससे घटना नाकाम हो गई और पीड़ित व्यवसायी सुरक्षित बच गए।

Next Story