Bilaspur Crime News: बाप ने अपने बड़े बेटे को ही लुटा! फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले लाखों रुपए, FIR दर्ज
Bilaspur Crime News: पिता ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 6 लाख रुपए निकाल लिए। सात साल बाद बेटे को अपने पिता और भाई की करतूत पता चली तब उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। पिता ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे का फर्जी हस्ताक्षकर कर बैंक से सात लाख रुपए निकाल लिए। छह साल बाद पीड़ित बेटे को घटना के बारे में पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि बहतराई निवासी शिवांग शेखर पिता रजत कुमार यादव (32) के नाम पर ग्राम निपनिया में खसरा नंबर 17, 20/1, 24, 25 व 27 कुल रकबा लगभग 2.46 एकड़ कृषि भूमि स्थित है। ग्राम भोजपुरी तहसील बिल्हा में उसके बडे भाई सिद्धार्थ शंकर के साथ सम्मिलित खसरा नंबर 290/1 रकबा लगभग 1.50 एकड़ कृषि भूमि स्थित है, जिस पर पिछले दस सालों से खेती कर रहे हैं। खेती से प्राप्त फसल की बिक्री से प्राप्त रकम जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक मुख्य शाखा बिलासपुर में जमा होता है। लेकिन खाते से गुपचुप तरीके से पैसा निकाला जा रहा था। जिसके संबंध में पीडि़त शिवांग को जानकारी नहीं थी। जब शिवांग ने बैंक शाखा जाकर खाता बंद कराने के लिए आवेदन दिया है। उक्त बैंक खाता शिवांग ेऔर उसका भाई राहुल कुमार के नाम पर संयुक्त रूप से खोला गया है, परन्तु लेन देन शिवांग की जानकारी के बिना ही राहुल कुमार यादव द्वारा अकेले ही किया जाता रहा है। बैंक स्टेटमेन्ट से पता चला कि 1 जनवरी 2018 से लेकर 16 जून 2024 तक राहुल कुमार यादव ने अपने भाई शिवांग के फर्जी हस्ताक्षर कर 12 लाख रूपये में से 6 लाख रूपए निकाल चुका है। इसी तरह ग्राम निपनिया में संचालित सेवा सहकारी समिति हिर्री (निपनिया) पंजीयन क्रमांक 2854 मेंं खाद, बीज खरीदी व ऋण इत्यादि को भी शिवांग का फर्जी हस्ताक्षर कर उसका पिता रजत कुमार यादव व भाई राहुल कुमार यादव द्वारा लेन देन किया गया।
पैसा मांगने पर करते हैं विवाद
पीडि़त शिवांग ने अपने पिता व भाई राहुल से 6 लाख रूपए वापस करने के लिए कहा, तब उसका पिता रजत कुमार यादव व भाई राहुल कुमार यादव ने पैसे देने से इंकार कर दिया है। दोनों आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो, पैसा नहीं मिलेगा।
