Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Crime News: 2 दिनों से लापता पूर्व सरपंच की जंगल में मिली खून से सनी लाश,शरीर पर गंभीर चोटों के निशान

Bilaspur Crime News: 3 दिसंबर की दोपहर घर से निकले पूर्व उप सरपंच वापस नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। आज भैंसाझार के जंगलों में उनकी खून से सनी लाश मिली। वही शरीर पर चोट के कई निशान थे। फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पहुंचे पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

Bilaspur Crime News: 2 दिनों से लापता पूर्व सरपंच की जंगल में मिली खून से सनी लाश,शरीर पर गंभीर चोटों के निशान
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। तीन दिसंबर की दोपहर से लापता चल रहे ग्राम पंचायत भैंसाझार के पूर्व उपसरपंच सूर्या प्रकाश बघेल (37 वर्ष), पिता दशरथ बघेल का शव शुक्रवार सुबह जंगल में नाले के पास संदिग्ध हालात में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिस युवक के सकुशल लौटने की उम्मीद में परिवार दो दिन से दर-दर भटक रहा था। उसका– इस तरह खून से सना शव मिलने से गांव में मातम पसर गया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

2 दिनों पहले घर से निकले फिर नहीं लौटे

परिजनों के मुताबिक 3 दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे सूर्या प्रकाश रोज की तरह घर से निकले थे, लेकिन शाम होने तक वापस नहीं लौटे। शाम करीब 6 बजे अचानक उनका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। पहले तो परिवार को लगा कि किसी जरूरी काम में फंस गए होंगे, लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, चिंता गहराती चली गई। उसी रात रतनपुर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

जंगल में खड़ी मिली बाइक

शुक्रवार सुबह परिवार के लोग अनहोनी की आशंका के साथ भैंसाझार के जंगल की ओर तलाश में निकले। झाड़ियों के पीछे जब उन्हें सूर्या प्रकाश की पैशन बाइक (CG 11 BL 6975) लावारिस हालत में खड़ी दिखी, तो सबका दिल बैठ गया। बाइक से करीब 200 मीटर अंदर घने जंगल में नाले के पास झाड़ियों के बीच सूर्या प्रकाश का खून से सना शव पड़ा मिला। यह मंजर देखकर परिजन बेसुध हो गए।

खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

शव मिलने की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अर्चना झा, रतनपुर थाना प्रभारी एस.आई. कमलेश बंजारे पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी जंगल पहुंच गया और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया गया।

शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। आसपास फैला खून और शव की हालत देखकर साफ है कि सूर्या प्रकाश पर बेरहमी से हमला किया गया। पुलिस इस पूरे मामले को सीधे तौर पर हत्या मानकर जांच कर रही है।

तकनीकी विश्लेषण से लेकर हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

पुलिस मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल, आखिरी लोकेशन, आपसी विवाद, सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों समेत हर पहलू से पड़ताल कर रही है। डॉग स्क्वॉड की मदद से संभावित आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी गई है। आसपास के गांवों में लगातार पूछताछ चल रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश

सूर्या प्रकाश बघेल मिलनसार व्यक्ति थे। गांव में सभी से उनका संबंध था और सभी के सुख-दुख में वह शामिल होते थे। उनकी हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है और ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजन भी रो–रो कर बेहाल हो गए हैं और कातिल को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

Next Story