Bilaspur Accident News: तीन दिन में 3 हादसे और तीन लोगों की मौत...दो बाइकों के बीच भिड़ंत, तो कहीं ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
Tin Din Me Tin Hadse: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों में तीन सड़क हादसे (Tin Din Me Tin Hadse) हुए हैं और इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई है। तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल भी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bilaspur Accident News
Tin Din Me Tin Hadse: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों में तीन सड़क हादसे (Tin Din Me Tin Hadse) हुए हैं और इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई है। तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल भी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो बाइकों के बीच आमने सामने भिड़ंत
पहली घटना सरकंडा थाना क्षेत्र में की है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, यहां दो बाइकों के बीच आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा खमतराई स्थित अटल चौक के पास नगोई रोड पर हुआ है। यहां तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
दूसरी घटना कोनी थाना क्षेत्र में हुई है। यहां ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इधर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अखबैर लाल सूर्यवंशी था, जो कि जलसो गांव का रहने वाला था। रविवार देर रात जब वो पौंसरा लखराम से लौट रहा था, तभी उसकी बाइक को पौंसरा गांव के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इधर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माजदा वाहन की टक्कर से पुत्री की मौत
वहीं तीसरी घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद युवती नीचे गिरते ही माजदा वाहन के चक्के के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माजदा वाहन चालक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, जगदीश बग्गा बिल्हा के रहने वाले हैं। शनिवार की शाम वह अपनी बेटी कसक के साथ बिलासपुर से खरीदारी कर स्कूटी से लौट रहे थे, तभी परसदा स्थिति LCIT कॉलेज के पास माजदा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी से गिरते ही कसक माजदा के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जगदीश बग्गा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक शेखर यदु को गिरफ्तार कर लिया है।
