Bilaspur Accident News: खरीदारी कर लौट रहे थे पिता-पुत्री...तभी माजदा ने मार दी टक्कर, पहिए के नीचे आ गई बेटी, पिता की हालत गंभीर
Pita Putri Ka Accident: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां स्कूटी सवार पिता-पूत्री को माजदा वाहन ने टक्कर (Pita Putri Ka Accident) मार दी। इस हादसे में पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bilaspur Accident News
Pita Putri Ka Accident: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां स्कूटी सवार पिता-पूत्री को माजदा वाहन ने टक्कर (Pita Putri Ka Accident) मार दी। इस हादसे में पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिता-पुत्री को माजदा वाहन ने मारी टक्कर
यह हादसा चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद युवती नीचे गिरते ही माजदा वाहन के चक्के के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, जगदीश बग्गा बिल्हा के रहने वाले हैं। शनिवार की शाम वह अपनी बेटी कसक के साथ बिलासपुर से खरीदारी कर स्कूटी से लौट रहे थे, तभी परसदा स्थिति LCIT कॉलेज के पास माजदा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी से गिरते ही कसक माजदा के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जगदीश बग्गा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक शेखर यदु को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइकों के बीच आमने सामने जबरदस्त भीड़ंत
सूरजपुर के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां, दो बाइकों के बीच आमने सामने जबरदस्त भीड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।
सड़क हादसे में आरक्षक की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम दलसाय कोराम था, जो कि रामानुजनगर थाने में पदस्थ था। शनिवार की रात वह परशुरामपुर से वारंट तामिल कर वापस रामानुजनगर थाने लौट रहा था। तभी सरईपारा गांव के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल आरक्षक को रामानुजनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
