Bilaspur Accident News: इंस्पेक्टर की कार ने बाइक सवार और महिला को मारी टक्कर: दोनों बुरी तरह घायल, हादसे के बाद भागा तो लोगों ने पीछा कर पकड़ा
Inspector Ne Car Se Mari Takkar: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सड़क हादसे की एक खबर सामने आई है, जहां कार सवार इंस्पेक्टर ने महिला को टक्कर (Inspector Ne Car Se Mari Takkar) मार दी। इस हादसे में महिला घायल हो गई। वहीं घटना के बाद भाग रहे इंस्पेक्टर को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

Inspector Ne Car Se Mari Takkar: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सड़क हादसे की एक खबर सामने आई है, जहां कार सवार इंस्पेक्टर ने महिला को टक्कर (Inspector Ne Car Se Mari Takkar) मार दी। इस हादसे में महिला घायल हो गई। वहीं घटना के बाद भाग रहे इंस्पेक्टर को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर ने अस्पताल में बदल दिया बयान
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक कार सवार इंस्पेक्टर ने महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला घायल हो गई। वहीं घटना के बाद भाग रहे इंस्पेक्टर को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उनके ही कार में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन मामले ने नया मोड तब ले लिया जब उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर से यह कह दिया कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, जिसके बाद डॉक्टर ने मेमो में हादसे का कारण अज्ञात लिखा।
बाइक सवार और पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल की पोस्टिंग पुलिस लाइन में है। 19 नवंबर की सुबह जब वे कार में सवार होकर जा रहे थे और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमेरी चौक में पहुंचे थे, तो उन्होंने अपनी कार से बाइक सवार मुकेश त्रिपाठी और पैदल जा रही महिला संतोषी श्रीवास को टक्कर मार दी। टक्कर से बाद महिला गिरकर बेहोश हो गई और इंस्पेक्टर अपनी कार से भागने लगे, लेकिन अमेरी फाटक बंद होने की वजह से वो पकड़े गए और फिर उन्ही की कार में महिला को नेहरू नगर के निजि अस्पताल में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर हादसे से अनजान- थाना प्रभारी
महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे इंस्पेक्टर ने डॉक्टर से यह कह दिया कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, जिसके बाद डॉक्टर ने मेमो में हादसे का कारण अज्ञात लिखा। वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल को इस हादसे की जानकारी नहीं है और न ही किसी ने शिकायत की है।
सामने आया इंस्पेक्टर का बयान
वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल का कहना है कि 19 नवंबर की सुबह जब वो जन सुनवाई के लिए जा रहे थे, तभी उनकी कार से बाइक सवार टकराकर गिर गया था। इसी बाइक की चपेट में पैदल जा रही महिला भी आ गई थी। ड्यूटी पर जल्दी जाने के लिए वह आगे बढ़े तो लोगों ने उन्हें आकर बताया कि महिला को चोट आई है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
