Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Accident News: हाइवा ने कार को मारी टक्कर, एक युवती की मौत, तीन युवक घायल

Bilaspur Accident News: हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान कार को हाइवा ने ठोकर मार दी। एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार युवती की मौत हो गई वही तीन अन्य युवक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार सभी नशे में धुत्त थे और कार में भी शराब की बोतलें थीं।

Bilaspur Accident News: हाइवा ने कार को मारी टक्कर, एक युवती की मौत, तीन युवक घायल
X

Bilaspur Accident

By Radhakishan Sharma

Bilaspur Accident News: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने मुरूम परिवहन कर रहे हाइवा ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान हाइवा ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार युवती की मौत हो गई। वही कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 और पुलिस की टीम ने भीड़ की मदद से किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दुर्घटनाकारित करने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

पूरा हादसा गुरुवार देर रात 11 बजे घटित हुआ। सरकंडा में नूतन चौक सेंट्रल लाइब्रेरी के पास ट्रक और कार की भिड़ंत हुई। अशोकनगर की तरफ से सीपत चौक की तरफ आ रही हाइवा ट्रक को पीछे से टाटा कार ने ओवरटेक किया। ओवर टेक करने के दौरान हाइवा ने ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी। ट्रक की टक्कर ड्राइविंग सीट के बाजू वाली सीट की तरफ हुई। इससे ड्राइविंग सीट के बाजू वाली सीट में बैठी युवती दरवाजा चपटने और कार के चकनाचूर होने की वजह से बुरी तरह चिपक गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलने पर डायल 112 और सरकंडा थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। पर एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई।

हादसे में घायल युवती का पैर दरवाजा पिचकने से अंदर फंस गया। घायलों के कार के अंदर फंसे होने से मौके पर चिंख– पुकार मच गई और घायलों के रोने– चिल्लाने की आवाज आने लगी। तब दूसरी गाड़ी से रस्सी के सहारे टोचन कर कार का दरवाजा उखाड़ा गया और युवती को बाहर निकाला गया। साथ ही अन्य घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को बाहर निकालने के दौरान लगभग 45 मिनट का समय लगा। पर तब तक भी एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई था। जिसके चलते भीड़ में आक्रोश भी दिखा। मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी में घायलों को सिम्स अस्पताल ले जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में आगे एक युवक और एक युवती बैठे थे। वहीं पीछे की सीट पर भी दो लोग थे। कार का नंबर CG 12 AU 0995 वहीं उसे ठोकर मारने वाली हाइवा का नंबर CG 18 J 9955 हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी कोरबा जिले के निवासी थे और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार नशे में लग रहे थे। उनकी गाड़ी में शराब की बोतलें भी थीं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने देर रात दम तोड़ दिया। इसके अलावा दुर्घटना में घायल दो युवकों की भी स्थिति गंभीर हैं। पुलिस मामला कायम कर जांच में जुटी है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story