Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Accident News: मां और दो बेटी की दर्दनाक मौत, होटल से खाना खाकर लौट रहा था परिवार, खड़ी ट्रेलर में जा घुसी कार

Bilaspur Accident News:खाना खाकर होटल से घर लौट रहे शर्मा परिवार की कार खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में परिवार की 48 वर्षीया महिला और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई।

Bilaspur Accident News: मां और दो बेटी की दर्दनाक मौत, होटल से खाना खाकर लौट रहा था परिवार, खड़ी ट्रेलर में जा घुसी कार
X
By Neha Yadav

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। होटल से खाना खाकर वापस लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर में जा घुसी। दुर्घटना में महिला उनकी नवविवाहिता बेटी और छोटी बेटी की मौत हो गई। वही दो युवक घायल हो गए। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरी दुर्घटना बुधवार देर रात की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी में रहने वाला शर्मा परिवार कार में सवार हो खाना खाने रायपुर रोड चकरभाठा स्थित एक होटल गया था। जिसमें परिवार का बेटा अंकित शर्मा, मां प्रीति शर्मा ( 48), नवविवाहिता बहन श्रेया शर्मा(24), छोटी बहन (19) और परिवार के अन्य सदस्य अभिनव शर्मा शामिल था। वे आइटेन कार से वापस आ रहे थे। इस दौरान अंकित कार चला रहा था।

वे सकरी– पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर वापस लौट रहे थे। उनकी कार क्रमांक cg 12 bc 1762 जब सकरी मेन रोड़ पर स्थित कार शो रूम के आगे स्टेट बैंक के सामने पहुंची तो सड़क पर खड़ी ट्रेलर Rj 14 Gf 2688 से लेफ्ट साइड से जा टकराई।

मिली जानकारी के अनुसार कार चला रहे अंकित को देर रात होने के चलते झपकी आ गई थी। तेज रफ्तार कार के खड़ी ट्रेलर से टकराने पर मौके पर ही अंकिता की मां 48 वर्षीया प्रीति शर्मा पति बदरानी लाल शर्मा, बेटी 24 वर्षीया श्रेया शर्मा पिता शुभम और छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19), पिता बदरानी लाल की मौत हो गई। वही अंकित शर्मा और अभिनव शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस हादसे में मां के अलावा दोनों बेटियों की भी मौत हो गई है। हादसे में अपनी जान गंवाने वाली श्रेया शर्मा की शादी कुछ माह पहले ही कानपुर में हुई है। वह कुछ दिनों पहले अपने मायके आई हुई थी। और मायके वालों के साथ खाना खाने होटल गई थी। वापसी के दौरान कर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में अपनी मां और बहन के साथ मायके आई श्रेया ने भी दम तोड़ दिया।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story