Bilaspur Accident News: SDM की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, 5 माह की गर्भवती महिला की मौत, बच्चों समेत 3 घायल
Bilaspur Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत हो गई है।

Bilaspur Accident News
Bilaspur Accident News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत हो गई है। जबकि दो बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाली किसी और की नहीं एसडीएम की गाड़ी थी।
जानकारी के मुताबिक़, ग्राम भरनी के देवरी निवासी सुमित सूर्यवंशी 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से सेमरताल जा रहे थे। बाइक पर उनकी गर्भवती पत्नी हेमलता, बेटी मिंटी (7) और बेटा रिशु (10) सवार थे। कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास पहुंचे ही थे, पेंड्रा एसडीएम की गाड़ी के ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके भाग गया। हादसे में गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पति सुमित और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना के बाद सुमित सभी को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। हेमलता 5 माह की गर्भवती थी। वहीं बच्चों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
मृत महिला को पांच माह की गर्भवती बताया जा रहा है। टीआई का कहना है कि परिजन ने इस तरह की जानकारी पुलिस को नहीं दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि होगी।
CCTV से हुआ खुलासा
दूसरी तरफ हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस केस दर्ज जांच में जुट गयी। पुलिस ने परिजन के साथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली, जिसमें गाड़ी पेंड्रा एसडीएम ऋचा चंद्राकर की निकली। वाहन ड्राइवर चला रहा था। घटना के बाद ग्रामीणों ने तलाश कर गाड़ी को खोज निकाला और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस गाड़ी जब्त कर थाने ले आई। ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
