Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur News: UP के तीन फेरीवाले बीजापुर से गायब: नक्सलियों पर अपहरण का शक, मचा हड़कंप...

Bijapur Me 3 Fetiwsale Lapta: बीजापुर: छत्तीसगढ के बीजापुर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां तीन फेरीवाले नक्सल प्रभावित इलाके से सहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। परिजनों ने नक्सलियों की ओर से तीनों का अपहरण करने की आशंका जताई है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Bijapur News:  UP के तीन फेरीवाले बीजापुर से गायब: नक्सलियों पर अपहरण का शक, मचा हड़कंप...
X

Bijapur News

By Chitrsen Sahu

Bijapur Me 3 Fetiwsale Lapta: बीजापुर: छत्तीसगढ के बीजापुर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां तीन फेरीवाले नक्सल प्रभावित इलाके से सहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। परिजनों ने नक्सलियों की ओर से तीनों का अपहरण करने की आशंका जताई है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

अलग-अलग इलाके से हुए लापता

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन फेरीवाले गांव-गांव में घुमकर कंबल, कपड़े और तिरपाल बेचने का काम करते हैं। इसी कड़ी में तीनों सामान बेचने बीजापुर पहुंचे थे। इनमें से अल्ताप और शोएब 45 दिन पहले बासागुड़ा के पूसबाका गांव में तिरपाल और कंबल लेकर आए थे, जिसके बाद से दोनों लापता बताए जा रहे हैं। वहीं इमरान भी 15 दिन पहले मद्देड़ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से तिरपाल और कंबल बेचने आया हुआ था, जिसके बाद से वह भी लापता हो गयाा।

एक फेरीवाले के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज

इस मामले में बीजापुर पुलिस अधिक्षक का कहना है कि 11 सितंबर को भोपालपटनम थाने में उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले इमरान के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है। लेकिन अन्य दो फेरीवाले अल्ताप और शोएब के संबंध में कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। वहीं इस मामले में एडिशनव एसपी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

बीजापुर जिला पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है। ऐसे में अल्ताप, शोएब और इमरान के परिजनों और उनके साथियों ने आशंका जताई है कि तीनों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। हांलाकि इस मामले में पुलिस प्रशासन ने अपहरण की पुष्टी नहीं की है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण तीन गुमशुदा लोगों को खोजना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।

Next Story