Bijapur News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गए 3 मासूमों बच्चों की डूबने से मौत, पूरे गांव में पसरा मातम
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले दिवाली के दिलदहला देने वाली घटना हुई. मंगलवार को 3 मासूम बच्चे तालाब में डूब (Bijapur News) गए. तालाब में डूबने से तीनो बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में मातम का पसर गया.

Bijapur Accident News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले दिवाली के दिलदहला देने वाली घटना हुई. मंगलवार को 3 मासूम बच्चे तालाब में डूब (Bijapur News) गए. तालाब में डूबने से तीनो बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में मातम का पसर गया.
तीन बच्चे तालाब में डूबे
घटना बीजापुर के ग्राम पंचायत पादेडा के हिरोलीपारा की है. मंगलवार को 3 बच्चे नहाने के लिए गांव के तालाब गए थे जहाँ डूबने से तीनो की मौत हो गयी. तीनो मृतक बच्चों की पहचान मनिता हपका (6), नवीन हपका (4) और दिनेश कोरसा (5) के रूप में हुई है. तीनो बच्चे रिश्तेदार हैं ये तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. दो बच्चे हिरोलीपारा स्कूल व एक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते थे.
तीनो की मौत
जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार दोपहर तीनो बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच तीनो खेलते खेलते तालाब में नहाने गए और धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. तीनो चिल्लाने लगे बच्चों की आवाज सुन आसपास मौजूद ग्रामीण पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन तीनो की मौत हो गयी.
तीनो बच्चों को तालाब से निकला गया लेकिन तब तक तीनो की जान जा चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीँ, घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी है.
दिवाली एक दिन बाद और गोवर्धन पुजा के एक दिन पहले हुए इस घटना से पूरे गांव में मातम का पसर गया. पूरे गांव में शोक का माहौल है.
