Bijapur News: घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, मुलाकात कर जाना हालचाल, बीजापुर IED ब्लास्ट में हुए थे घायल
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमे आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bijapur News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमे आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा जवानो से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.
जानकारी के मुताबिक़, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को रायपुर के निजी अस्पताल पहुंचे. जहाँ उन्होंने जिला बस्तर के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए घायल पुलिस जवानों से मुलाकात की. उन्होंने उनसे कर उनका हाल चाल जाना.
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने उचित इलाज के नर्देश दिये. साथ ही उन्होंने घायल जवानों से घटना की जानकारी ली. और दिवंगत हुए उनके साथी जवानों के लिए संवेदना व्यक्त की. उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अस्पताल में मौजूद अधिकारियों और चिकित्सकों को जवानों के बेहतर उपचार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने घायल जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शासन और प्रशासन हर संभव मदद के लिए आपके साथ खड़ा है.
बता दें, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पहले नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे. वहीँ डीआरजी के 3 जवान भी शहीद हो गए थे. इसके अलावा नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट करके रखा था. जिसकी चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए थे. जिन्हे इलाज के लिए तत्काल रायपुर लाया गया था. आईडी विस्फोट में एएसआई जनार्दन कोर्राम, आरक्षक रमलू हेमला और आरक्षक सोमदेव यादव घायल हुए हैं.
