Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur News: आदिवासी छात्रावास की 12वीं की छात्रा निकली 4 माह की गर्भवती, पेट दर्द की जांच में हुआ खुलासा, प्रशासन में मचा हड़कंप

Bijapur News: आदिम जाति कल्याण छात्रावास में रहकर 12 वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली छात्रा चार माह की गर्भवती हो गई। पेट दर्द के चलते इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर इसका खुलासा हुआ। गर्भवती होने की बात पता चलते ही वरिजन छात्रा को बिना इलाज के अस्पताल से वापस घर ले गए।

Bijapur News
X

Bijapur News

By Radhakishan Sharma

Bijapur News: बीजापुर। जिला बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक स्थित कन्या छात्रावास में पढ़ने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर जब अस्पताल में जांच हुई, तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। पेट दर्द की शिकायत लेकर लाई गई छात्रा चार महीने की गर्भवती निकली। यह खुलासा होते ही शिक्षा और आदिवासी विकास विभाग में हड़कंप मच गया है।

छात्रा को 20 जुलाई को चक्कर और पेट दर्द की शिकायत पर सीएचसी भोपालपटनम लाया गया था, जहां से प्राथमिक जांच के बाद उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि छात्रा करीब तीन से चार माह की गर्भवती है। बताया जा रहा है कि छात्रा 10 जुलाई को छुट्टियों के बाद छात्रावास लौटी थी और महज 10 दिनों में उसकी तबीयत बिगड़ गई। छात्रावास में 12 दिन पहले ही नई अधीक्षिका ने पदभार ग्रहण किया है, जबकि पूर्व अधीक्षिका ने अभी तक दस्तावेजों और छात्राओं की जानकारी का पूरा हस्तांतरण नहीं किया है। ऐसे में छात्रावास की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर मंडल संयोजक ने बताया कि अधीक्षिका से जानकारी मिलते ही वह तत्काल अस्पताल पहुंचे और छात्रा को उचित इलाज दिलाया गया।

छात्रावासों की निगरानी पर फिर उठे सवाल

इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर से छात्रावासों की निगरानी, सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आश्रम जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर इस तरह की लापरवाही से छात्रावास के संचालन की कार्यप्रणाली पर गहरे प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।

सहायक आयुक्त ने तलब की रिपोर्ट

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त देवेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर मंडल संयोजक को तलब किया गया है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वही जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉक्टर रत्ना ठाकुर का कहना है कि परिजन छात्रा को पेट दर्द के इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे। चेकअप में छात्रा गर्भवती मिली। जिसके बाद परिजन छात्रा को बिना इलाज करवा अपने घर वापस ले गए।।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story